नगर विधायक शैलेष पांडेय ने कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव का किया शुभारंभ : 15 जुलाई से 30 सितंबर तक 18 से 59 वर्ष के लोगों को निशुल्क लगेंगे बूस्टर वैक्सीन

8
IMG-20220715-WA0029

नगर विधायक शैलेष पांडेय ने कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव का किया शुभारंभ : 15 जुलाई से 30 सितंबर तक 18 से 59 वर्ष के लोगों को निशुल्क लगेंगे बूस्टर वैक्सीन

भुवन वर्मा बिलासपुर 15 जुलाई 2022

स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और आम सहयोग से पूरा करे लक्ष्य — शैलेष पाण्डेय

बिलासपुर । कोरोना से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को 15 जुलाई से निःशुल्क प्रिकॉशन-बूस्टर डोज लगाया जाएगा। जिसका शुभारंभ नगर विधायक शैलेष पांडेय ने जिला अस्पताल से किया है। 18 से 59 आयु वर्ग के ऐसे लोग, जिन्हें कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका लगाए 6 माह या 26 सप्ताह पूरा हो चुके हैं, उन्हें 20 शासकीय कोविड टीकाकरण केंद्रों पर प्रिकॉशन-बूस्टर डोज लगाया जाएगा।

कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत बिलासपुर जिले में करीब 9.5 लाख लोगों को प्रिकॉशन-बूस्टर डोज लगाया जाएगा वहीं बिलासपुर शहर में 2.7 लाख से अधिक लोगों प्रिकॉशन-बूस्टर डोज लगाया जाएगा। निशुल्क शिविर की व्यवस्था प्रत्येक वार्ड, स्कूलों, शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों, धर्मशालाओं, समाजसेवी संगठनों की मांग पर निशुल्क आयोजित किए जाएंगे। साथ ही जिला अस्पताल, सिम्स मेडिकल कॉलेज सहित 20 स्वास्थ्य केंद्रों में भी यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध रहेगी।

विधायक शैलेष पांडेय ने ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिलासपुर में 18 वर्ष से अधिक के सभी पात्र लोगों को निःशुल्क प्रिकॉशन/बूस्टर डोज लगाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। बिलासपुर के स्वास्थ्य अधिकारियों को
स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और आम सहयोग से टीकाकरण करने कहा गया है। बिलासपुर के 20 शासकीय कोविड टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से 59 वर्ष तक के लोगों को पहली और दूसरी खुराक की ही तरह प्रिकॉशन/बूस्टर डोज भी निःशुल्क लगाया जाएगा।

अमृत महोत्सव के अवसर पर यह विशेष टीकाकरण अभियान 15 जुलाई से 30 सितंबर 2022 तक 75 दिनों तक चलेगा. पहले और दूसरे डोज के रूप में जो टीका लगाया गया है, प्रिकॉशन/बूस्टर डोज के रूप में भी वही टीका लगाया जाएगा।

वर्तमान में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों, स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही प्रिकॉशन/बूस्टर डोज निःशुल्क लगाया जा रहा था। कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत अब बिलासपुर के करीब 9.5 लाख लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनिल श्रीवास्तव, विजय सिंह, डॉ शेफाली कुमावत सिंह, डीआईओ मनोज सैमुअल, डीपीएम कु पियूली मजूमदार, सीपीएम डॉक्टर टार्जन आदिले, आरएमओ डॉ बुद्धेश्वर सिंह, डॉ अनुपम नाहक, डा. हेमंत कश्यप, पंकज सिंह, सुदेश दुबे, पार्षद भरत कश्यप, रामा बघेल, एल्डरमैन अजरा खान, ब्लॉक अध्यक्ष मोती थावरानी, आशा सिंह, अनुराधा राव, सूर्यमणि तिवारी, पिंकू पांडेय, अर्जुन सिंह, विक्की आहूजा, दिनेश सिरिया, हीरा यादव, शंकर कश्यप, कप्तान खान, आदर्श पवार, रिंकू छाबड़ा, भरत जुरीयानी, सुदेश नंदिनी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

About The Author

8 thoughts on “नगर विधायक शैलेष पांडेय ने कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव का किया शुभारंभ : 15 जुलाई से 30 सितंबर तक 18 से 59 वर्ष के लोगों को निशुल्क लगेंगे बूस्टर वैक्सीन

  1. Proof blog you procure here.. It’s obdurate to espy great status script like yours these days. I justifiably comprehend individuals like you! Withstand guardianship!!

  2. Facts blog you procure here.. It’s obdurate to espy high calibre script like yours these days. I justifiably comprehend individuals like you! Take vigilance!!

  3. Greetings! Extremely useful par‘nesis within this article! It’s the petty changes which choice make the largest changes. Thanks a portion for sharing!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed