नव वर्ष की मजा हुई किरकिरी ज्यादातर लोग दुबके रहे रजाई में, चौक में अलाव का सहारा लेते दिखे लोग

1
PhotoCollage_1577886078089

भुवन वर्मा, बिलासपुर 01 जनवरी 2020

बिलासपुर । नववर्ष की शुरुआत बदले मौसम के मिजाज के साथ लोग इंजॉय फीका रहा है । नगर में जगह-जगह लोग अलाव का सहारा लेते दिख रहे हैं । एक दो व तीन जनवरी 2020 तक हल्की बौछार के साथ मौसम रिमझिम रहेगी । बीते रात बिलासपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में देर रात बारिश से हमारे शहर का तापमान 15 से 10 डिग्री तक पहुंच गया है । मौसम का मिजाज गुरुवार और शुक्रवार तक ऐसा ही रहेगा ।आज नववर्ष के सैलानियों को डबल गर्म कपड़ों का सहारा लेकर बाहर निकलना पड़ा।

दिन भर चली तेज ठंडी हवा झोंके और बादल छाए रहने के कारण लोगो को राहत नहीं रही। खासकर बड़े बुजुर्गों को सर्दी से ज्यादा परेशानी हो रही है । छत्तीसगढ़ के ऊपरी जिलों में तापमान 4 से 5 डिग्री की तक पहुंच चुकी है । जगदलपुर की भी स्थिति यही रही । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर भारत में गत दिनों से चल रही बर्फबारी के कारण मौसम का मिजाज पिछले 4 दिनों से बिगड़ा हुआ है। साल के अंतिम दिन और नववर्ष की शुरुआत में किसी प्रकार की राहत नहीं रही । सुबह से चल रही तेज हवा के कारण दिनभर जबरदस्त ठंड रही लोग के साल स्वेटर जैकेट भी कम पड़ गए। पारा गिरने का सिलसिला 29 दिसंबर से 4 जनवरी तक की आशंका जताई जा रही है ।आगामी 48 घंटे में छत्तीसगढ़ अंचल के अनेक जिलों में बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश की प्रबल संभावना मौसम विभाग ने जताई है ।

About The Author

1 thought on “नव वर्ष की मजा हुई किरकिरी ज्यादातर लोग दुबके रहे रजाई में, चौक में अलाव का सहारा लेते दिखे लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed