एक जुलाई से छत्तीसगढ़ सहित भारत में सिंगल यूज पॉलीथिन पर बैन : हरिहर अक्सीजोन संगठन चलायेगा जागरुकता अभियान, नुक्कड़ सभा के साथ एक जुलाई से वितरित करेंगे कपड़े का कैरी बैग
एक जुलाई से छत्तीसगढ़ सहित भारत में सिंगल यूज पॉलीथिन पर बैन : हरिहर अक्सीजोन संगठन चलायेगा जागरुकता अभियान, नुक्कड़ सभा के साथ एक जुलाई से वितरित करेंगे कपड़े का कैरी बैग
भुवन वर्मा बिलासपुर 29 जून 2022
बिलासपुर । आज से तैयारी शुरू कर ले 1 जुलाई से भारत सहित छत्तीसगढ़ में भी सिंगल यूज पॉलीथिन पर बैन का आदेश आ चुका है । अतः आज से ही हम कपड़े की थैली का उपयोग करे । हर छोटी-बड़ी खरीदी साथ में रखें कपड़े की थैली से करें । विदित हो प्लास्टिक की चीजों के इस्तेमाल पर 1 जुलाई से पाबंदी होगी ।
पर्यावरण मंत्रालय के तहत गवर्नमेंट बॉडी सेंट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने उन आइटम की एक लिस्ट जारी की है, जिनका इस्तेमाल आप अगले महीने से नहीं कर सकेंगे. ।
जागरूकता अभियान के तहत हरिहर ऑक्सीजोन 1 जुलाई से चौक चौराहों में नुक्कड़ सभा कर सिंगल यूज़ पॉलीथिन का उपयोग को बंद करने तथा कपड़ों के थैली का इस्तेमाल करने हेतु वितरण के साथ लोगों को संकल्पित कराएंगे।
प्लास्टिक के बढ़ते इस्तेमाल को रोकने के लिए 1 जुलाई से सरकार सिंगल यूज़ वाले प्लास्टिक पर बैन लगाने जा रही है. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने पिछले साल एक गजट नोटिफिकेशन जारी कर प्रतिबंध की घोषणा की थी. पर्यावरण मंत्रालय के तहत गवर्नमेंट बॉडी सेंट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने उन आइटम की एक लिस्ट जारी की है, जिनका इस्तेमाल आप अगले महीने से नहीं कर सकेंगे.
नए सर्कुलर के अनुसार, एक जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम्स पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. इसके तहत, सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम के मैन्युफैक्चरिंग, इंपोर्ट, स्टॉकिंग, डिस्ट्रीब्यूशन, बिक्री और इस्तेमाल पर बैन लगाया गया है.
सिंगल यूज प्लास्टिक क्या है,,?
सिंगल यूज प्लास्टिक का मतलब प्लास्टिक से बनी उन प्रोडक्ट से है जिसे एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है. यह आसानी से डिस्पोज नहीं किए जा सकते. सिंगल यूज वाले प्लास्टिक में तहत – वस्तुओं की पैकेजिंग से लेकर बोतलों (शैम्पू, डिटर्जेंट, कॉस्मेटिक्स), पॉलिथीन बैग, फेस मास्क, कॉफी कप, क्लिंग फिल्म, कचरा बैग, फूड पैकेजिंग जैसी चीजें आती हैं.
इन चीजों के इस्तेमाल पर होगी पाबंदी
1 जुलाई से सरकार जिन सिंगल यूज़ वाले प्लास्टिक पर बैन लग प्लास्टिक स्टिक वाले ईयर बड्स, गुब्बारों की प्लास्टिक स्टिक, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आइस्क्रीम स्टिक, सजावट वाले थर्माकोल, प्लास्टिक प्लेट, कप, प्लास्टिक पैंकिंग आइटम, प्लास्टिक के इनविटेशन कार्ड, सिगरेट के पैकेट, 100 माइक्रोन से कम वाले प्लास्टिर और PVC.शामिल है ।
अब क्या हैं विकल्प,,,,,,
CPCB ने कंज्यूमर्स से प्लास्टिक के बजाय इको-फ्रेंडली विकल्प चुनने का अनुरोध किया है. उदाहरण के लिए, सरकार ने प्लास्टिक की थैलियों के बजाय कॉटन की थैलियों का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है. सर्कुलर में कहा गया है, “प्लास्टिक की थैलियों की जगह नेचुरल क्लोथ का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऑर्गेनिक कॉटन, ऊन या बांस से बने टिकाऊ कपड़े धोने पर प्लास्टिक के रेशे नहीं छोड़ते हैं.”
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://accounts.binance.com/en-IN/register?ref=UM6SMJM3
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.