अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस : छत्तीसगढ़ पर नवाचार एवं विकास पर संगोष्ठी – सर्वप्रथम हुआ सर्वधर्म प्रार्थना सभा

0

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस : छत्तीसगढ़ पर नवाचार एवं विकास पर संगोष्ठी – सर्वप्रथम हुआ सर्वधर्म प्रार्थना सभा

भुवन वर्मा बिलासपुर 25 जून 2022

बिलासपुर । आज अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, नया भवन, कोनी, बिलासपुर में प्रातः हवन पूजन कार्यक्रम के साथ विविध कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम सर्वधर्म प्रार्थना सभा का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुस्लिम धर्म से डॉ. सैयद जाकीर इमाम ओ काबिब सुन्नी हुसैनी मस्जिद, जैन धर्म से डॉ. अरिहंत जैन, ईसाई धर्म से फादर रेफा सुखलाल पंकज, सिख धर्म से भाई मान सिंग बादला, हिन्दू धर्म से आचार्य सचिन दिवेदी मुख्य अतिथि डॉ. महंत रामसुंदर दास अध्यक्ष, गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़ तथा अध्यक्षता माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी जी ने किया। डॉ. एच. एस. होता ने स्वागत उद्बोधन में सर्वधर्म प्रार्थना सभा के सभी सम्मानीय धर्म गुरुओं का स्वागत किया। तत्पश्चात सुश्री रूबी शर्मा ने अभासी माध्यम से लाहोल स्पीती, हिमाचल प्रदेश से बौद्ध धर्म के श्लोक के माध्यम से मानव कल्याण की प्रार्थना की। डॉ. अरिहत जैन ने जैन धर्म के सम्यक विचारों का भावनाओं को प्रगट किया। मोहम्मद सैयद जाकिर ने कुरान शरीफ के आयतों के माध्यम से विश्व शंति की भावना प्रगट की। फादर सुखलाल पंकज ने इसा मसीह के मानव प्रेम की भावनाओं को व्यक्त किया। भाई मान सिंग बादला ने गुरु ग्रांथ साहेब के विचारों को प्रगट किया। आचार्य सचिन द्विवेदी ने मंगलचारणा से सम्पूर्ण मानव समाज के सुख शांति की कामना किया। मुख्य अतिथि रामसुंदर दास जी ने अपने उदबोधन में सर्वधर्म प्रार्थना सभा के आयोजन व उसकी पवित्र उद्देश्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की साथ ही विश्वविद्यालय के साथ मिलकर गौ पालन एवं संरक्षण पर विचार प्रगट किया। माननीय कुलपति महोदय ने अपने उद्बोधन में सभी धर्म गुरुवों के प्रति आभार प्रकट किया और बताया कि यही भारतीय समाज की खुबसूरती है जिसमे हर धर्म फलफूल रहा है।

स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके आभासी माध्यम से एवं अध्यक्षता उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री उमेश पटेल ने स्थापना दिवस के उपलक्ष में अपनी शुभकामना प्रेषित की। मुख्य वक्ता डॉ. ओंकार राय कार्यकारी अध्यक्ष, स्टार्टअप ओडिसा ने सूचना एवं संचार क्रांति के माध्यम से किस प्रकार छत्तीसगढ़ सहित सम्पूर्ण देश का विकास किया जा सकता है को स्पष्ट किया। उन्होंने नई तकनीक के माध्यम से अध्ययन अध्यापन में नये क्रांति की संभावना पर प्रकाश डाला। भारतीय स्टेट बैंक के उप-महाप्रबंधक राजेश कुमार ने एस.बी.आई. के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के आधारभूत विकास के योगदान को रेखांकित किया। कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर अबतक के विकास के रूप रेखा सविस्तार से उल्लेखित किया। इस अवसर पर “छत्तीसगढ़ीया सबले बढ़िया व्याख्यान माला का शुभारंभ हुआ। उत्कर्ष पत्रिका का विमोचन श्रेष्ठ शिक्षक के रूप में प्रो. एच. एस. होता, एवं डॉ. सीमा बेलोरकर श्रेष्ठ अधिकारी के रूप में श्रीमती नेहा यादव, कर्मचारी धनेश चौबे एवं विद्यार्थी के रूप में श्री उज्जवल सिंह, ऋतु साहू, केशव कैवर्त, राजीव रंजन पटनायक, वामिनी सिन्हा, ओवर ऑल परफार्मेस प्रियंशु मिश्रा को प्रदान किया गया। कुलसचिव डॉ. सुधीर शर्मा ने कार्यक्रम में सहभागी समस्तजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में दोपहर 3:00 बजे से खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय द्वारा संगीत संध्या की प्रस्तुती की गई जिसके मुख्य अतिथि डॉ. संजय अलंग, संभागायुक्त, बिलासपुर रहे। इस संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान डॉ. अरूण पटनायाक, मान, कार्यपरिषद सदस्य प्रमोद सागर, गान, कार्यपरिषद सदस्य, किरणपाल चाँवला, डॉ. पी. के. पाण्डे, डॉ. मनोज सिन्हा, प्रो. कलाधर, वित्ताधिकारी एलेक्जेंडर कुजूर, उप कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे . सहा कुलसचिव रामेश्वर राठौर, प्रदीप सिंह, प्रो. पूजा पाण्डेय, प्रो. सीमा बेलोरकर, प्रो. रश्मि गुप्ता, प्रो. सौमित्र तिवारी, प्रो. जितेन्द्र गुप्ता, प्रो.हामिद अली, सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी, प्राध्यपक, कर्मचारी एवं विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के छात्र-छात्रायें उपस्थित थे । उक्क्त जानकारी हर्ष पाण्डेय जनसंपर्क अधिकारी अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर ने दी ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *