नशा सेवन से गलत दिशा में जा रहे परिवार-समाज को रोकना हम सब की जिम्मेदारी : विधायक डॉ के के ध्रुव

0

नशा सेवन से गलत दिशा में जा रहे परिवार-समाज को रोकना हम सब की जिम्मेदारी : विधायक डॉ के के ध्रुव

भुवन वर्मा बिलासपुर 24 जून 2022

गौरेला पेंड्रा मरवाही / समाज कल्याण विभाग द्वारा आज भारत माता वाहिनी के अन्तर्गत जिला स्तरीय स्वसहायता समूह का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुकुल खेल परिसर के जिम्नास्टिक हॉल गौरेला में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव और अध्यक्ष जनपद पंचायत गौरेला की सुश्री ममता पैकरा ने भारत माता की प्रतिमा में फूलमाला एवं दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। भारत माता वाहिनी समूह को संबोधित करते हुए विधायक डॉ ध्रुव ने कहा कि समाज में लोग नशा सेवन की ओर ज्यादा अग्रसित हो रहें हैं उन्हें रोकना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने नशामुक्त स्वस्थ्य समाज के निर्माण में इस कार्यक्रम की प्रसंसा की। उन्होंने कहा कि महिला समूह नशा के दुष्परिणाम को गांव-गांव जा कर प्रचारित करेंगे इससे लोगों में जागरूकता आएगी।

समाज कल्याण विभाग बिलासपुर से आये कलापथक दल द्वारा संगीत वादन के माध्यम से नशा के दुष्परिणाम के बारे में भारत वाहिनी समूह को प्रशिक्षित किया गया। गायत्री शक्ति पीठ से आये हुए सदस्य द्वारा भी नशा को दूर करने के लिए योग एवं अन्य गतिविधि के बारे में बताया गया। ब्रम्हाकुमारी प्रजापिता के आये हुये बहनों द्वारा शराब व्यसन के बारे में कहा कि स्वयं के परिवर्तन से देश का परिवर्तन होगा। उन्होने कहा हम सुधरेंगे युग सुधरेगा व्यसन मुक्ति से छुटकारा पाने के लिए प्रत्येक मानव जाति को संकलप लेना पड़ेगा। सुश्री आकृति ताम्रकार राष्ट्रीय सेवा योजना, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय द्वारा सभी प्रकार के नशा सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में महिला समूह को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर भारत वाहिनी के सदस्य गणेश मार्को, मनोरमा सरांठी, रोहित, दया वाकरे अध्यक्ष आदिवासी समाज, गजमति मानू सरपंच सेमरा, बूंद कुंवर पूर्व जिला सदस्य, बिलासपुर जिले से विभागीय कलापथक के दल श्री लीलाधर भांगे, विजय केशकर. बी. एल बरते, राजेश सिसोदिया, सुनील मिश्रा सहायक संचालक समाज कल्याण, कोमल सोनी पुनर्वास सहायक, सुरेन्द्र सर्राठी, ताराचन्द्र राठौर, विक्रम कोल, यादवेन्द्र सिंह राठौर एवं राम सिंह ध्रुव उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *