अटल विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर के अवसर पर 20, 21 व 22 जून तक हुये विविध आयोजन

0

अटल विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर के अवसर पर 20, 21 व 22 जून तक हुये विविध आयोजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 23 जून 2022

बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय एवम अंतर विश्व विद्यालय केंद्र योग विज्ञान बैंगलोर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व विद्यालय के योग विज्ञान विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर के अवसर पर 20 , 21 और 22 जून इन तीन दिनों का कार्यक्रम रखा गया 21 जून 2022 को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय एवं अन्य महाविद्यालयों के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें प्रथम स्थान पर आकांक्षा खेड़कर पीजी डिप्लोमा योग साइंस , दूसरे स्थान पर लोकेश कुमार सिदार डीपी विप्र महाविद्यालय तीसरे स्थान पर राघव धूरी कॉमर्स डिपार्टमेंट यूटीडी इस के पश्चात पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर भावना ठाकुर पीजीडीवाईएस योग विज्ञान विभाग दूसरे स्थान पर आरती यादव शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय, तीसरे स्थान पर दीप्ति यादव पीजी डिप्लोमा योग विभाग रही।

22 जून आज के कार्यक्रम में 11:00 से 1:00 तक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर दिव्या कश्यप यूटीडी फूड प्रोसेसिंग डिपार्टमेंट दूसरे स्थान पर सेजल भट्ट एवं रितिका वर्मा कंप्यूटर साइंस विभाग यूटीडी तीसरे स्थान पर प्रमोद केवट डीपी विप्र महाविद्यालय बिलासपुर रहे
तत्पश्चात योग भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो 1:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक संपन्न हुआ इसमें प्रथम स्थान पर प्रियांशु मिश्रा यूटीडी कॉमर्स विभाग दूसरे स्थान पर दीप्ति यादव पीजीडीवाईएस योग विज्ञान विभाग तीसरे स्थान पर अविनाश साहू शासकीय राघवेंद्र राव महाविद्यालय रहे 2:00 से 2:30 के मध्य योग पर वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम स्थान पर लोमस कुमार साहू पीजीडीवाईएस योग विज्ञान विभाग दूसरे स्थान पर आयुषी शुक्ला सीएसआर महाविद्यालय करगी रोड कोटा तीसरे स्थान पर कौशल सिंह एवं उज्जवल यूटीडी कॉमर्स रहे 2:30 से 3:30 के मध्य योग पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर अजय कुमार बंजारे शासकीय जेपी वर्मा महाविद्यालय , कुणाल कुमार साहू यूटीडी कॉमर्स विभाग तीसरे स्थान पर उज्जवल माटेलिया यूटीडी कॉमर्स विभाग रहे।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति ने उन्हें अनंत कोटि शुभकामनाएं दी और उनका उत्साहवर्धन किया विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष श्री गौरव साहू ने विश्वविद्यालय सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम में भाग लेने विद्यार्थियो को कहा कि योग के इस कार्यक्रम को आयोजित करने का एकमात्र उद्देश्य विद्यार्थियो में योग के प्रति मूल्य परक व गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा देना व उनके प्रतिभा व योग्यता को सम्मान देना है आज के कार्यक्रम का संचालन योग विज्ञान विभाग के व्याख्याता सत्यम तिवारी ने किया कार्यक्रम में डॉ. हामिद अब्दुल्लाह , प्रताप पांडे , हर्ष पांडे डॉक्टर पूजा पांडे निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे विश्वविद्यालय एवं अन्य महाविद्यालयों के विद्यार्थी गण मीडिया के कर्मचारी शामिल रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *