सरकार के शिक्षा विभाग ने जारी किये व्याख्याता एलबी की सीनियारिटी लिस्ट
भुवन वर्मा, बिलासपुर 30 दिसंबर 2019
रायपुर। राज्य सरकार ने व्याख्याता एलबी ई संवर्ग की सीनियरिटी लिस्ट जारी कर दी है। डीपीआई की तरफ से जारी सूची में 9758 व्याख्याताओं के नाम शामिल हैं। सभी व्याख्याताओं की सीनयरिटी की गणना एक जुलाई 2018 से मानी गयी है। 1 अप्रैल 2019 की स्थिति में जारी सीनियरिटी लिस्ट के जरिये डीपीआई ने सभी जिलों के डीईओ को निर्देशित किया है कि वो व्याख्याताओं को इस संदर्भ में सूचित करेंगे। लिस्ट को eduportal.cg.in में भी अपलोड किया गया है।