जिला चिकित्सालय में आयोजित मेगा कैम्प में 158 बच्चों का निःशुल्क जांच एवं उपचार : विधायक डॉ के के ध्रुव ने की सराहना

0

जिला चिकित्सालय में आयोजित मेगा कैम्प में 158 बच्चों का निःशुल्क जांच एवं उपचार : विधायक डॉ के के ध्रुव ने की सराहना

भुवन वर्मा बिलासपुर 10 जून 2022

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही । जिला चिकित्सालय में गुरुवार को आयोजित मेगा कैम्प में 0 से 18 वर्ष के आँगनबाडी और स्कूल में पंजीकृत बच्चों का जांच एवं उपचार किया गया। कैम्प में न्यूरल ट्युव दोष, हृदय रोग, होठ एवं तालु की विकृति, पैर की विकृति, जन्मजात मोतिया बिन्द, जन्मजात बधिरता, जन्मजात हृदय रोग, कान का संक्रमण, दंत रोग, दृष्टि दोष, सुनने में परेशानी, मासपेशियों में विकार, कुष्ट रोग, टी.बी. रोग, अति कुपोषित बच्चे अथवा अन्य बीमारियों के बच्चों का निःशुल्क जांच एवं उपचार किया गया। विधायक डॉ. के. के. ध्रुव ने शिविर का निरीक्षण कर सराहना की और डॉक्टरों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने चिन्हांकित बच्चों का स्वास्थ्य सुविधा जल्द मुहैया कराने को कहा।

शिविर में 158 बच्चों का पंजीयन हुआ। इसमें 14 बच्चे पोषण पुर्नवास केन्द्र के भी सम्मिलित थे। पंजीकृत बच्चों में 36 बच्चों में जन्मजात हृदय रोग से संबंधित प्रकरणों में इको जाँच किया गया, जिसमें से 6 बच्चो को श्री नारायणा अस्पताल रायपुर में विशेषज्ञ चिकित्सको के द्वारा जाँच उपरात ऑपरेशन हेतु चिन्हांकित किया गया और 7 बच्चों का फॉलोअप इलाज हेतु चिन्हांकित किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु अंतर्गत जिले में कार्यरत चिरायु दलो द्वारा विभिन कैटेगरी के 0 से 18 वर्ष तक के चिन्हांकित बच्चो के स्वास्थ्य परिक्षण एवं उपचार हेतु आयुष्मान भारत में अनुबंधित निजी चिकित्सालय श्री नरायणा अस्पताल रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. दीपन दास (ह्दय रोग विशेषज्ञ), डॉ राजीव मिश्रा (नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ), डॉ रूपेश वर्मा (न्युरोसर्जन) एवं साकेत तिवारी (इको टेक्निसीयन) के साथ ही जिला स्तर के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. हेमत तवर (हडडी रोग विशेषज्ञ), डॉ. एस. के. अर्गल (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. पारस जैन (दंत चिकित्सक), डॉ. चेतन मुदलियार (हड्डी रोग विशेषज्ञ) डॉ भरत भूषण त्रिपाणी (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ श्रीमती ज्योति माला बजारे (फिजोथेरपिस्ट) डॉ. एम.एस. मार्को (एमडी मेडिसिन) और डॉ. इकबाल अन्सारी (नेत्र रोग विशेषज्ञ) ने सेवाए दी।

शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र सिंह पैकरा, सिविल सर्जन डॉ. कौशल प्रसाद एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमति नीलू घृतलहरे, जिला सहालकार श्री इमरान खान, श्री अरविद सोनी विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक एवं जिले के समस्त चिरायु दल एवं स्वास्थ्य अधिकारी थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *