सक्षम जन फाउंडेशन द्वारा खेल ग्राम पुरई में योग क्लास का आयोजन

16
DBFB1A2A-9B81-4104-8308-07C34E9C0C11

सक्षम जन फाउंडेशन द्वारा खेल ग्राम पुरई में योग क्लास का आयोजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 06 जून 2022

दुर्ग । सक्षम जन फाउंडेशन द्वारा खेल ग्राम पुरई में योग जागरुकता के लिए योग क्लास का आयोजन किया गया जिसमें 120 लोगों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया योग के बाद सभी को अंकुरित पोस्टिंक आहार फल की व्यवस्था की गयी और सभी लोगों ने नियमित् योगा करने के साथ साथ और लोगों को भी योग करने के लिए सहयोग करने की शपथ ग्रहन किए।

सक्षम जन फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रमोद जैन सचिव हरि सिंह सोलंकी कोषाध्यक्ष अरुण वर्मा सुमन ठाकुर ओम कुमार ओझा स्नेहा वैशाली पूजा पुरई सरपंच श्रीमती उमा एवं गांव के सभी जागरुक फश्री यमेश नारंग, ओम कुमार ओझा शीतला ठाकुर, देवला भारती,सदस्य राकेश सेन,यशवंत यादव,भोजराज साहू,दिनेश सिंह,जैत राम पटेल,तिलेस्वर यादव,धनऊ राम कोसरे,अशोक रिगरी,नरेश सिंह,ओम्केश्वर साहू उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

About The Author

16 thoughts on “सक्षम जन फाउंडेशन द्वारा खेल ग्राम पुरई में योग क्लास का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *