बीटीआरसी हॉस्पिटल में डॉ शशिकांत साहू व डॉक्टरों की टीम ने मजदूर के कटे हाथ को दोबारा जोड़कर दिए नया जीवन

0

बीटीआरसी हॉस्पिटल में डॉ शशिकांत साहू व डॉक्टरों की टीम ने मजदूर के कटे हाथ को दोबारा जोड़कर दिए नया जीवन

भुवन वर्मा बिलासपुर 2 जून 2022

बिलासपुर । यूं तो डॉक्टरों को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है । उसका जीवंत स्वरूप गत दिवस बीटीआरसी हॉस्पिटल मेग्नेटो चौक बिलासपुर में देखने को मिला । ऐसे तो शरीर में हर अंग महत्वपूर्ण है, मगर हाथ के बिना जिंदगी अधूरी ही है. वह भी जब हाथ मजदूर का हो जिससे पूरा परिवार उस पर निर्भर रहता है. तब तो यह हाथ और भी जरूरी हो जाता है. ऐसा ही वाक्या शहर में मजदूर अहमद खान के साथ हुआ. यह रोज की तरह काम कर रहा था. 26 मई को डामर रोड बनाते समय उसका हाथ मशीन के नीचे आ गया. जिससे उसका बायां हाथ पूरा शरीर से अलग हो गया. किसी तरह उसे बीटीआरसी अस्पताल लाया गया. जहां डॉ. शशिकांत साहू, डॉ. मनोज राठौर व डॉ. सैफ द्वारा मजदूर का 6 घंटे तक ऑपरेशन किया जिसके बाद उसके हाथ को पहले की तरह जोड़ा. अब वह पूरी तरह स्वस्थ है और डॉ. की निगरानी में ईलाज चल रहा है.

मजदूर के परिवार ने डॉक्टरों का विशेष आभार जताया और कहा कि डॉ साहू व इनकी टीम के डॉक्टरों ने मुझे दूसरा जीवन इसे दिया है. वह अब काम ही नहीं परिवार भी चला पाने के लिए सक्षम बन गया है. मजदूर के पूरे परिवार ने हॉस्पिटल टीम को धन्यवाद के साथ शुभकामनाएं दिए ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *