विषय विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर अटल विश्वविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0

विषय विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर अटल विश्वविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भुवन वर्मा बिलासपुर 31 मई 2022

बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के आई. क्यू.ए.सी. एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में अटल विश्वविद्यालय में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. अमित वर्मा, ऑन्को सर्जन, अपोलो हॉस्पिटल व डॉ. आर.एल. भांजा, सीनियर कॉर्डियोलॉजिस्ट अपोलो हॉस्पिटल तथा व्ही चंपा मुख्य डायटिशियन, अपोलो हारिपटल बिलासपुर थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति आचार्य ए.डी.एन वाजपेयी ने किया अपने स्वागत भाषण में डॉ. सुमोना भटटाचार्य ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं स्वरूप पर विस्तार से प्रकाश डाला। गौरव साहू ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों व सहभागी लोगों को तम्बाकू सेवन नहीं करने का शपथ दिलाया समन्वयक रा.से.यो. डॉ मनोज सिन्हा ने देश एवं प्रदेश में तम्बाकू से प्रभावित आकड़े बताते हुये इस रोकने के लिये जागरूकता लाने की बात कही।

डॉ. अमित वर्मा ने प्रोजेक्टर के माध्यम तम्बाकू से होने वाले कैंसर का दुष्प्रभाव को सूक्ष्म व तकनीकी रूप से स्पष्ट किया। उन्होने अपने सारगर्मित उदबोधन से कैंसर की भ्रांतियों को भी दूर किया डॉ. आर.एल. माजा ने यह बताया कि ऐसे व्यक्ति भी कैंसर से प्रभावित हुए जिन्होंने कुछ माह पूर्व ही तम्बाकू का सेवन प्रारंभ किया था तथा उन्हें किसी भी प्रकार का अन्य रोग नहीं था श्रीमती व्ही. चपा ने फास्ट फूड से होने वाले रोग एवं भोजन की दिनचर्या के प्राकृतिक नियमों को सरलता से स्पष्ट किया। माननीय कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में बताया कि तम्बाकू दिल व दिमाग दोनों को खत्म करती है। सारी चीजें जो जीवन के लिए आवश्यक हैं यह निःशुल्क है तथा जो भी जानलेवा व नुकसान दायक होती है उसे हम धन देकर खरीदते हैं। आम नागरिक सिपाही बन कर नशा के खिलाफ खड़े हो तभी इसे दूर किया जा सकता है। योग में कुछ आसन ऐसे है जिससे नशा से मुक्ति मिल सकती है इसलिए योगासन के द्वारा आत्म शक्ति बढ़ाकर नशे को दूर किया जा सकता है। जागरूकता कार्यक्रम में विश्वविद्यालय शिक्षण द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिसमें प्रथम स्थान सिद्धेश राठिया, द्वितीय स्थान गगन सिंह ठाकुर तथा तृतीय स्थान रूची झा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. पी.के. पाण्डेय, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. एच. एस होता उप-कुलसचिव, श्रीमती नेहा यादव, हर्ष पाण्डेय, श्री रामेश्वर राठौर, श्री जितेन्द्र गुप्ता, श्री यशवंत पटेल, श्री हैरी जॉर्ज, डॉ. सीमा ए. बेलोरकर सहित विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, विद्यार्थी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *