भुवन वर्मा, बिलासपुर 27 दिसंबर 2019
रायपुर– राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने छत्तीसगढ़ आए राहुल गांधी से मीडिया ने पूछा गया, कि छत्तीसगढ़ सरकार को कितने नंबर देंगे तो उन्होंने कहा कि नम्बर देना मेरा काम नहीं है। वो जनता का काम है। छ्त्तीसगढ़ की जनता सरकार को लगातार नम्बर दे रही है। उन्होंने भूपेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा, कि एक तरफ जहां देश की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है, वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश कई सेक्टर में स्थिति सुदृढ हुई है।

वहीं राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी अलग अंदाज में दिखे, महोत्सव में राहुल गांधी नृत्य करते नजर आए।

राहुल छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों के साथ के साथ कदम ताल करते दिखे। राहुल सिर पर पारंपरिक मुकुट लगाकर मुस्कुराते हुए पैर थिरकाते और ढोल में संगत करते नजर आए । उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कवासी लखमा भी नृत्य कर रहे थे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 27 दिसंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे। यहां उन्होंने नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल का उद्घाटन किया। इस दौरान राहुल ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के उद्घाटन में एक पारंपरिक नृत्य में भाग लिया।