मेट्रो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल तिफरा ने किया फ्री मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन: शिविर में सैकड़ों मरीजों को दिया गया उपचार एवं सलाह

0

मेट्रो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल तिफरा ने किया फ्री मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन: शिविर में सैकड़ों मरीजों को दिया गया उपचार एवं सलाह

भुवन वर्मा बिलासपुर 29 मई 2022

बिलासपुर ।  स्मार्ट सिटी बिलासपुर वर्तमान में लगातार विस्तार ले रहा है. शहर व शहर के आसपास बेहतर व विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवा की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए  दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर रोड तिफरा  में मेट्रो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्थापना की गई है. इस हास्पिटल में बिलासपुर के सुयोग्य युवा चिकित्सकों की टीम है, जो हर प्रकार की बीमारी के ईलाज हेतु चौबीस घंटे सेवारत हैं.  ये ऐसे डाक्टर हैं जो मूलतः छत्तीसगढ़ के हैं. जो कि स्थानीय भाषा संस्कार से पूर्ण परिचित है जिससे मरीजों को बेहतर समझते हैं. मेट्रो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल तिफरा बिलासपुर के एम.डी. डॉक्टर अतीन गहवई  के नेतृत्व में , कुंदरापारा तिफरा में आज दिनांक २९ मई को फ्री मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चे , बुजुर्ग एवं महिलाओं को निशुल्क परामर्श एवं निशुल्क दवाई वितरण किया गया. शिविर में लगभग १०० मरीजों का उपचार एवं सलाह दिया गया. मेगा कैंप में आए लोगो ने मेट्रो हास्पिटल की टीम का आभार प्रकट किया. शिविर में डॉक्टर कालेश्वर, नर्सिंग स्टाफ मनीषा, रोशनी , मैनेजर - करण, रितेश, राहुल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ,, संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर अतीन गहवई ने बताया कि निकट भविष्य में सप्ताह में दो दिन कैंप का आयोजन प्रस्तावित है, जिससे हितग्राही स्वास्थ्य लाभ ले सके।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *