पंचायत चुनाव की मतगणना जनपद स्तर पर हो : फेडरेशन की मांग

भुवन वर्मा, बिलासपुर 27 दिसंबर 2019
रायपुर. त्रिस्ततरीय पंचायत निर्वाचन कार्य में लगने कर्मचारियों अधिकारियों की पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम करने और मतगणना बूथ स्थल के बजाए जनपद स्तर पर किये जाने की मांग छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग से की गई है ।छग राज्य निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा नें कहा है कि पंचायत चुनाव में मतगणना (बूथ) मतदान स्थल पर ही किया जाता है ।स्थानीय स्तर पर विवाद की स्थितियों में कर्मचारियों की सुरक्षा सीमित संख्या में होने के कारण अप्रिय घटना घट जाती है ।श्री वर्मा नें आयोग से कहा है कि सुरक्षा के मद्देनजर पंचायत चुनाव में मतगणना बूथ स्तर पर कराने के बजाए जनपद स्तर पर कराया जाना चाहिए ।
About The Author

Join the global gaming community and rise to fame! Lucky cola