अंततः मर गया हाथी, कोरबा के जंगली दलदल में दो दिन तक चलता रहा जदोजहद बचाने का
भुवन वर्मा, बिलासपुर 27 दिसंबर 2019
कोरबा। अंतः दलदल में फंसे हाथी की मौत, शव निकाला गया बाहर । वन विभाग की लापरवाही से एक सप्ताह के अंदर गई दूसरे हाथी की जान । रात को रेस्क्यू चलाने की जगह छोड़ दिया गया मरने । वन विभाग के अधिकारी नही उठा रहे हैै।

About The Author
