शर्मिष्ठा बैद्या ने अपने दिवगंत पति के प्रथम पुण्यतिथि पर बच्चों को वितरीत किये स्टेशनरी सामान

0

शर्मिष्ठा बैद्या ने अपने दिवगंत पति के प्रथम पुण्यतिथि पर बच्चों को वितरीत किये स्टेशनरी सामान

भुवन वर्मा बिलासपुर 05 मई 2022

बिलासपुर । श्रीमती शर्मिष्ठा बैद्या ने अपने पति स्वर्गीय विमल बैद्या जी की प्रथम पुण्यतिथि पर तालापारा में बच्चों को स्टेशनरी का सामान बांट कर समाज को एक नया सन्देश दिया है।कोरोनावायरस ने ना जाने कितनो के अपनों को उनसे दूर कर दिया,कितनो के घरों के चिराग बुझ गए, उन्हीं में से एक है।शर्मिष्ठा जी जिनका विवाह विमल जी से 23/6/1994 को हुआ था ,सब कुछ बेहतर चल रहा था जीवन में ,पर अचानक हस्ता खेलता परिवार उस वक्त बिखर गया जब कुछ दिन पहले ही अपने पति विमल बैद्य को कोरोनावायरस की वजह से खो दिया,पर कहते है ना जो अपने होते हैं वो भले ही शारीरिक रूप से साथ नहीं ,पर हमेशा दिल के करीब होते है,शर्मिष्ठा जी ने अपने पति के इच्छा अनुसार, बच्चों को शर्मिष्ठा जी अपने पति को याद करते हुए तालापारा में एक रुपया मुहिम फ्री टयूशन क्लास के बच्चों के बीच उनकी प्रथम पुण्यतिथि मनाया तथा उपहार स्वरूप बच्चों को स्टेशनरी का सामान कॉपी, पेंसिल, पेन, क्रेयन कलर,रबर,के साथ चॉकलेट बांटा ताकि जरूरतमंद बच्चें अपनी पढ़ाई पर हमेशा ध्यान दें । इस अवसर पर स्वर्गीय विमल जी की धर्मपत्नी के साथ उनका बेटा इंद्रनील एवं उनकी बहन साधना गुप्ता उपस्थित रहे और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *