महामहिम राज्यपाल अनुसूईया के कर कमलों से हरिहर ऑक्सिजोन प्रोग्रेस ब्रोसर 2022 हुआ विमोचन : अगली प्रवास में आएंगी हरिहर ऑक्सिजोन परिक्षेत्र

0

महामहिम राज्यपाल अनुसूईया के कर कमलों से हरिहर ऑक्सिजोन प्रोग्रेस ब्रोसर 2022 हुआ विमोचन : अगली प्रवास में आएंगी हरिहर ऑक्सिजोन परिक्षेत्र

भुवन वर्मा बिलासपुर 20 अप्रैल 2022

बिलासपुर।महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके के नगर आगमन पर हरीहर ऑक्सिजोन के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात किये।संयोजक भुवन वर्मा ने परीक्षेत्र में हुए अब तक पौधारोपण कार्यों की विस्तृतजानकारी दी साथ ही वर्षा ऋतु अर्थात पौधारोपण सीजन में हरिहर ऑक्सिजोन उद्यान में रोपण हेतु आमंत्रित किए जिससे महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसूइया उईके ने सहर्ष स्वीकार करते हुए अपनी सहमति प्रदान की जहां उनकी कर कमलों से रूद्राक्ष पौधेका रोपण किया जाएगा।

उद्यान अवलोकन भ्रमण कर वृक्ष योद्धाओं से सौजन्य मुलाकात की भी सहमति प्रदान की।उपरांत हरिहर प्रोग्रेस ब्रोशर 2022 का विमोचन महामहिम के कर कमलों से हुआ । जिसमें गत वर्ष पौधारोपण के दौरान प्रमुख समाज सेवक बुद्धिजीवी एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा यादगार पलों का संकलन फोटो कैप्शन के साथ किया गया है । उक्त अवसर पर ताराचंद साहू ,लक्ष्मण चंदानी व दीपक वर्मा उपस्थित थे । विदित हो कि हरिहर ऑक्सीजोन परी क्षेत्र में विगत 3 वर्षों के दौरान अलग-अलग पर्यावरण प्रेमी संगठनों के द्वारा पौधारोपण उद्यान विकसित कर देव पौधे, फलदार एवं छायादार पौधों की 650 प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया है । जो अब लघु उद्यान के रूप में विकसित हो चुकी है । जिसमे शिवाजी वाटिका, करम बगीचा,हास्य योग उद्यान , गायत्री वाटिका एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाटिका के रूप में हरिहर ऑक्सिजोन परिक्षेत्र की शाखाएं के रूप में कार्यरत है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *