नागरिक सुरक्षा मंच ने अरपापार सरकंडा को: पृथक नगर पालिका बनाये जाने सम्बन्धी माँग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश को सौंपा ज्ञापन – अमित तिवारी
नागरिक सुरक्षा मंच ने अरपापार को पृथक नगर पालिका बनाये जाने सम्बन्धी माँग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश को सौंपा ज्ञापन – अमित तिवारी
भुवन वर्मा बिलासपुर 15 अप्रेल 2022




बिलासपुर । नागरिक सुरक्षा मंच ने अरपापार को पृथक नगर पालिका बनाये जाने की माँग को लेकर मंच संयोजक अमित तिवारी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल को ज्ञापन सौंपा , ज्ञापन में माँग की गई है कि उपेक्षित अरपापार के सतत विकास के लिये आवश्यक है कि इस छेत्र को स्वायतता प्रदान करते हुए पृथक नगर पालिका का दर्जा दिया जाय । बिलासपुर की कुल आबादी का ३५ से ४० प्रतिशत हिस्सा अरपापार में निवास करता है साथ ही सर्वाधिक रेवेन्यू यंही से प्राप्त होता है बावजूद इसके यह छेत्र वर्षों से उपेक्षित चला आ रहा है । वर्तमान में निगम के तेइस बड़े बड़े वार्ड अरपापार में हैं , जिन्हें विभाजित कर वार्डों की संख्या बढ़ाई जा सकती है साथ ही इधर लगरा तक एवं उधर सेंदरी तक विस्तार किया जा सकता है । अगर नगर पालिका बनाया जाता है तो इस नए बिलासपुर का बहुत तेज़ी से विकास होगा तथा नागरिक सुविधाएँ भी बढ़ेंगी। श्री तिवारी ने कहा है कि इस महत्वपूर्ण जनहित की माँग को लेकर निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी ।

About The Author

