भारतीयता या हिंदुत्व सनातन परम्परा कि यही विशेषता जो सर्वोपरि है : सभी के प्रति समान प्रेम भावना – कुलपति एडीएन बाजपेयी

0

भारतीयता या हिंदुत्व सनातन परम्परा कि यही विशेषता जो सर्वोपरि है : सभी के प्रति समान प्रेम भावना – कुलपति एडीएन बाजपेयी

भुवन वर्मा बिलासपुर 10 अप्रेल 2022

बिलासपुर । भारतीय नववर्ष मिलन समारोह रामनवमी के पावन दिवस 10 अप्रैल 20 22 को हरिहर अक्सीजोन वृक्षारोपण परीक्षेत्र अरपा साईड सेंदरी रोड में स्थित दक्षिण मुखी हनुमान गढ़ी में हर्षोल्लास से राम जन्म उत्सव एवं भारतीय नववर्ष मिलन समारोह आयोजित किया गया है ।

 हनुमान चालीसा ,रामस्तुति महा आरती पूजन व सम्मान समारोह उपरांत महा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम के साथ अतिथियों को परीक्षेत्र अवलोकल कार्यक्रम के साथ समापन हुआ।

अतिथि प्रो एडीएन बाजपेई कुलपति अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय ,डॉ रवि प्रकाश दुबे कुलपति सी वी रमन विश्वविद्यालय, प्रो गौरव शुक्ला कुलसचिव सी वी रामन विश्वविद्यालय, संरक्षक डॉ एल मढ़रिया, डॉ विनोद तिवारी ,डॉ के के साव, डॉ ललित मखीजा,श्रीमती ओमी बी आर वर्मा ,डॉ शशिकांत साहू ,प्रवीण झा, संजय शर्मा, श्रीमती किरण सिंह,श्रीमती सृष्टि वर्मा, आर के तावडकर के विशेष आतिथ्य में आयोजित हुआ । मुख्य अतिथि एवम वक्ता आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी विस्वविद्यालय, बिलासपुर ने अपने उद्भोधन में कहा कि भगवान श्रीराम का अवतरण दिवस प्राकृतिक रूप से भारतीय संस्कृति की आत्मा है, जिसमें सर्व समावेशी, सभी के प्रति प्रेम भावना,चाहें किसी भी जाति या संप्रदाय के हों। भारतीयता या हिंदुत्व कि सनातन परम्परा कि यही विशेषता हैं जो सर्वोपरि है। हरिहर ऑक्सिजोन वृक्षारोपण परी क्षेत्र की वास्तविक व्याख्या करते हुए कहा कि हरिहर भगवान विष्णु और शंकर के नाम का समावेशी संस्था है जो निश्चित ही बिलासपुर के जन कल्याण के कार्य करती है। आज के इस पावन अवसर पर हरिहर के सभी वृक्ष वारियर्स को लगन मेहनत के लिए अंतर्मन से शुभकामनाएं देता हूं । डॉ विनोद तिवारी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अनशन के आदर्श आदर्श है जिन की शौर्य और पराक्रम गाथा आज भी प्रासंगिक है । अलग-अलग छह सेक्टरों में विकसित हरीयर ऑक्सीजन वृक्षारोपण परी क्षेत्र के पचरी साइट आगामी वर्षा ऋतु में नव ग्रह वाटिका के रूप में विकसित किया जाएगा इसके लिए यथासंभव सहयोग की घोषणा प्रवीण झा अध्यक्ष छठ पूजा समिति बिलासपुर में की । प्रोफेसर आर पी दुबे कुलपति, डॉ एल सी मढ़रिया, डॉ के के साव, डॉ ललित मखीजा, डॉ विनोद तिवारी,, ने भी इस पावन दिवस के अवसर पर आयोजन समिति एवं प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं बधाई दिए । वही वृक्षारोपण के कड़ी में प्रो आर पी दुबे कुलपति सी वी रमन विश्वविद्यालय द्वारा देव पौधे रुद्राक्ष का रोपण किया गया एवं संजय शर्मा संचालक डीएलएस महाविद्यालय द्वारा स्व बसंत शर्मा स्मृति में देव पौधे का रोपण किया।

हनुमान चालीसा ,रामस्तुति महा आरती पूजन व सम्मान समारोह उपरांत महा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम के साथ अतिथियों को परीक्षेत्र अवलोकल कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। परिक्षेत्र के सदस्यों सहित सह सयोंजक डॉ शंकर यादव, भुवन वर्मा सयोंजक ,के के दुबे,रामेस्वर सोनी,, जी आर कश्यप,सतीश वर्मा, डॉ सौमित्र तिवारी , डॉ शाजिया अली ,श्री राम यादव, सीमा वर्मा,देवेंद्र पोर्टे ,कमलेश साहू, प्रकाश बंजारे,एस पी रजक, लक्मन चंदानी ,भूषण यादव,अशोक यादव, अरुण जोशी, हरिहर टीम के सभी संस्थापक संरक्षक सदशयगन उपस्थित थे , उक्क्त जानकारी भुवन वर्मा संयोजक हरीयर ऑक्सीजन वृक्षारोपण परीक्षेत्र अरपा साईड ने दी ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *