Chhattisgarh Crime News : शराबी पति ने सिर पर सिलबट्टा मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट…जानिए क्या है पूरा मामला
सरगुजा :- जिले में शराबी पति ने मामूली विवाद के चलते अपनी पत्नी के सिर पर सिलबट्टे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। हत्या का यह मामला सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निम्हा दमऊकुंड मोहल्ले का है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पति किशन पावले शराब पीने का आदी था, घटना के दिन मृतक पत्नी गीता पावले से एक हजार रुपये को लेकर विवाद हुआ था, वही उसी रात जब पति शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और खाना माँगा तो पत्नी उस समय खाना नहीं बना पाई थी।
आरोपी पति गिरफ्तार
खाना नहीं बनाने और एक हजार रुपये को लेकर दोनों पति पत्नी के बीच विवाद शुरू हुआ और आवेश में आकर पति ने घर में रखे सिलबट्टे से पत्नी के सिर पर पति ने वार कर हत्या कर दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।