हरिहर ऑक्सिजोन परिक्षेत्र समन्वय साहित्य परिषद सहित बिलासपुर अंचल को ऑक्सिजन देने का काम करेगा – कुलपति एडीएन बाजपेयी अटल विश्वविद्यालय

0

हरिहर ऑक्सिजोन परिक्षेत्र समन्वय साहित्य परिषद सहित बिलासपुर अंचल को ऑक्सिजन देने का काम करेगा – कुलपति एडीएन बाजपेयी अटल विश्वविद्यालय

भुवन वर्मा बिलासपुर 3 अप्रेल 2022

बिलासपुर । समन्वय साहित्य परिवार छत्तीसगढ़ -साहित्य, संस्कृति ,कला, दर्शन एवं विज्ञान के उन्नयन हेतु केंद्रीय संगठन द्वारा आज वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर कुलपति,अध्यक्षता डॉ. विनय कुमार पाठक छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग पूर्व अध्यक्ष, विशिष्ट अभ्यागत डॉ. रविप्रकाश दुबे कुलपति सी.वी. रामन विश्वविद्यालय कोटा ,डॉ. देवधर महंत वरिष्ठ साहित्यकार बिलासपुर,डॉ. प्रिया मिश्रा सिद्धि विनायक हॉस्पिटल बिलासपुर, संजय शर्मा अध्यक्ष – डी.एल.एस. महाविद्यालय, बिलासपुर उपस्थित रहे । समन्वय साहित्य परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ बलराम विशेष रूप से उपस्थित थे । कुलपति एडीएन बाजपेई ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी सम्मानित संगठन एवं सदस्यों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं हरिहर परिक्षेत्र जो समन्वय साहित्य परिषद सहित बिलासपुर अंचल को को ऑक्सिजन देने का काम करेगा ऐसा उम्मीद करता हु ।

कार्यक्रम मे विमोचन समन्व वार्षिकांक समन्वय रत्न-2022 का विमोचन किया गया । सम्मान की कड़ी में मीर अली मीर (छत्तीसगढ़ी गीत) ,अश्वनी कुमार साहू (रचनात्मक गतिविधियाँ) ,श्रीमती रश्मि रामेश्वर गुप्ता (सांस्कृतिक गतिविधियाँ) भागवत प्रसाद स्मृति समन्वय सेवा सम्मान प्रेस क्लब ऑफ वकिंग जर्नलिस्ट्स भोपाल वही बसंत शर्मा स्मृति समन्वय सेवा सम्मान, हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परिक्षेत्र, बिलासपुर पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रदान किया गया । हरिहर ऑक्सीजन वृक्षारोपण परिक्षेत्र अरपा साईड सेंदरी रोड बिलासपुर संगठन को समन्वय साहित्य परिवार छत्तीसगढ़ द्वारा बसंत शर्मा स्मृति समन्वय सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया । उक्त अवसर पर परी क्षेत्र के भुवन वर्मा संयोजक ,आर के तावडकरअध्यक्ष, ताराचंद साहू सचिव ,किशोर दुबे सांस्कृतिक सचिव, लक्ष्मण चंदानी संस्कृतिक सचिव एवम मनीष श्रीवास कोषाध्यक्ष डॉ शाजिया जावेद अली अभियंता एस पी रजक श्रीमती रजक विशेष रूप से उपस्थित थे । साहित्य सेवा सम्मान (संस्थागत) निराला साहित्य मण्डल, चाम्पा समिति -शील साहित्य परिषद्, जांजगीर पं. मुकुटधर पाण्डेय साहित्य भवन समिति, कोरबा विशेष सम्मान , उपरांत व्ही. व्ही. राव एवं प्रह्लाद अग्रवाल काव्य-गोष्ठी मंच संचालन महेश श्रीवास ने किया ।


About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *