परीक्षा पे चर्चा 2022 कार्यक्रम के दौरान कुलपति हुए भावुक. प्रधानमंत्री मोदी ने देश के करोड़ों स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को एग्जाम से जुडे़ दिए टिप्स

0

परीक्षा पे चर्चा’ 2022 कार्यक्रम के दौरान कुलपति हुए भावुक. प्रधानमंत्री मोदी ने देश के करोड़ों स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को एग्जाम से जुडे़ दिए टिप्स

भुवन वर्मा बिलासपुर 1 अप्रेल 2022

 बिलासपुर । शुक्रवार दिनांक 01/04/2022 को प्रातः 11ः00 बजे से अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति आचार्य डाॅ. अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी  के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रदेश समन्वयक समरेन्द्र सिंह, विश्वविद्यालय मेें राष्ट्रीय सेवा योजना के संचालक डाॅ. मनोज सिन्हा, शिक्षण विभाग के शिक्षक एवं विद्यार्थी, माननीय प्रधानमंत्री जी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 2022, में आभासी माध्यम से सम्मिलित हुए। आभासी माध्यम से उपस्थित सभी ने माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश के करोड़ों स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को एग्जाम से जुडे़ टिप्स दिए और छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के कई सवालों के जवाब दिए , साथ ही कैसे जिंदगी की अहम परीक्षाओं में बिना घबराए और तनावमुक्त होकर सफलता पा सकते हैं यह भी बताया. परीक्षा के चिंतन पर उनके उदबोधन को  सभी ने गंभीरता से सुना। बच्चों के बनाए पंेटिंग और माॅडल को पीएम मोदी ने देखा। जिसमें विशेष रूप से 3डी प्रिंटर बनाने वाले दो छात्रों से चर्चा की और उनके द्वारा बनाए रेडियों माडॅल जिसमें मन की बात मुद्रित रही पर दोनो छात्रों से ही आटोग्राफ लेकर अपने पास  रखा एवं उनका उत्साह वर्द्धन किया, इस आख्या को देख विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय भावुक हो गए। 

कुलपति ने P3 मूवमेंट चालाने के बातो को आत्मसार करने की प्रेरणा ग्रहण की। इस अवसर पर मुख्य रूप से शिक्षण विभाग के जितेन्द्र कुमार, डाॅ. रश्मि गुप्ता, सुश्री श्रिया साहू, हैरी जार्ज, यशवंत कुमार पटेल उपस्थित एवं डाॅ. महेन्द्र मेहता उपस्थित रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed