अब 15 क्विंटल से अधिक धान खरीदेगी भूपेश सरकार, धान खरीदी लिमिट खत्म, किसानों को बड़ी राहत
भुवन वर्मा, बिलासपुर 12 दिसंबर 2019
छत्तीसगढ़:आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को धान खरीदी को लेकर बड़ी राहत दिया। सीएम भूपेश बघेल ने धान खरीदी की लिमिट को खत्म करने का ऐलान किया है। सरकार ने नियमों को शिथिल करते हुए ऐलान किया हे कि अब छोटे किसानों का शत प्रतिशत धान खरीदा जाएगा। इस संबंध में सीएम भूपेश बघेल ने सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश भी जारी कर दिया है।
धान खरीदी को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि छोटे किसानों को राहत देने के लिए धान खरीदी की लिमिट व्यवस्था को शिथिल किया गया है। अब किसानों का शत प्रतिशत धान ख़रीदा जाएगा। इस दौरान धान खरीदी कर रही समितियों को निर्देश देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि समितियां व्यवस्था बनाकर धान खरीदें, लेेकिन ध्यान रहे कि बिचौलिए और कोचियों का धान नहीं खपाया जाना चाहिए।
Real gamers, real battles, real victories – play now and win Lucky cola