आजादी की लड़ाई में शहीद होने वाले क्रांतिकारियों में सबसे आगे भगतसिंह, सुखदेव ,राजगुरु : 23 मार्च भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के शहीद दिवस,बिलासपुर में भी होगा पुष्पांजलि

0

आजादी की लड़ाई में शहीद होने वाले क्रांतिकारियों में सबसे आगे भगतसिंह, सुखदेव ,राजगुरु : 23 मार्च भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के शहीद दिवस,बिलासपुर में भी होगा पुष्पांजलि

भुवन वर्मा बिलासपुर 22 मार्च 2022

दिल्ली । भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों का एक अहम योगदान रहा है. आजादी की लड़ाई में क्रांतिकारी और नरमवादी दोनों का अपना ही योगदान रहा है. लेकिन अगर आजादी की इस लड़ाई में नरमपंथी और गरमपंथी दोनों मिलकर काम करते तो सकता था आजादी थोड़ा पहले मिल जाती. फिर भी क्रांतिकारियों को हमारे देश में बहुत ही सम्मान और इज्जत से देखा जाता है.

आजादी की लड़ाई में शहीद होने वाले क्रांतिकारियों में सबसे आगे भगतसिंह, सुखदेव ,राजगुरु, चन्द्र शेखर आजाद आदि हैं. 23 मार्च यानि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक अहम दिन. शहीद दिवस के रुप में जाना जाने वाला यह दिन यूं तो भारतीय इतिहास के लिए काला दिन माना जाता है पर स्वतंत्रता की लड़ाई में खुद को देश की वेदी पर चढ़ाने वाले यह नायक हमारे आदर्श हैं.

विदित हो कि 23 मार्च 1931 की मध्यरात्रि को अंग्रेजी हुकूमत ने भारत के तीन सपूतों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी पर लटका दिया था. अदालती आदेश के मुताबिक भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को 24 मार्च 1931 को फांसी लगाई जानी थी, सुबह करीब 8 बजे. लेकिन 23 मार्च 1931 को ही इन तीनों को देर शाम करीब सात बजे फांसी लगा दी गई और शव रिश्तेदारों को न देकर रातों रात ले जाकर व्यास नदी के किनारे जला दिए गए. अंग्रेजों ने भगतसिंह और अन्य क्रांतिकारियों की बढ़ती लोकप्रियता और 24 मार्च को होने वाले विद्रोह की वजह से 23 मार्च को ही भगतसिंह और अन्य को फांसी दे दी.

बिलासपुर में 23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में व आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जगमल चौक स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर सुबह 7:25 बजे माल्यार्पण किया जायेगा।वही स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में व आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शहीद भगत सिंह स्कूल बन्धवापारा सरकण्डा में प्रात: 10:30 बजे वार्ड के प्रथम नागरिक श्याम साहू पार्षद, सम्माननीय प्राचार्य,व डॉ अनिल तिवारी, शंकर लाल पाटनवार व वरिष्ठ सभ्रांत नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में माल्यार्पण किया जायेगा। नगर के प्रबुद्धजन सादर आमंत्रित हैं— डॉ शंकर यादव संयोजक

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *