मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पेश किया प्रदेश सरकार में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद अब तक का सबसे बड़ा ऐतिहासिक बजट – बैजनाथ चंद्राकर : अटल प्रमोद राजेंद्र ने दिये शुभकामनाएं

0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पेश किया प्रदेश सरकार में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद, अब तक का सबसे बड़ा ऐतिहासिक बजट – बैजनाथ चंद्राकर : अटल, प्रमोद, राजेंद्र ने दिये शुभकामनाएं

भुवन वर्मा बिलासपुर 9 मार्च 2022

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज सरकार का तीसरा बजट पेश किया गया.. कोरोना काल के बाद पेश किए गए बजट से प्रदेश भर के लोगों की उम्मीदें जुड़े हुए थी.. जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खरा उतरने में शत प्रतिशत सफल हुए हैं.. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अपेक्स बैंक के चेयरमैन बैजनाथ चंद्राकर ने कहा है कि.. सीएम भूपेश बघेल के ऐतिहासिक बजट पेश किया है.. छत्तीसगढ़ की कायाकल्प करने वाला तथा सबसे ऐतिहासिक बजट पेश कर मुख्यमंत्री ने विपक्षियों को आईना दिखाने का काम किया है.. यह प्रदेश सरकार में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद अब तक का सबसे बड़ा ऐतिहासिक बजट है.. इसके अलावा दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री चंद्राकर ने कहा है कि.. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी करना विधायकों के विधायक निधि को बढ़ाना यह दर्शाता है कि.. सभी दलों के जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया.. इससे विपक्ष में बैठी भाजपा के विधायक भी बढ़ी हुई विधायक निधि से अपने क्षेत्र का विकास कर सकेंगे.. चुने हुए जनप्रतिनिधि जनपद पंचायत से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष को सम्मानजनक मानदेय देकर जनप्रतिनिधियों का भी मुख्यमंत्री ने सम्मान किया है.. खासकर भूमिहीन परिवारों को 6000 रुपए से बढ़ाकर 7000 रुपए की घोषणा कर राहुल गांधी से किए वादे को मुख्यमंत्री ने पूरा किया है.. प्रदेश का ऐतिहासिक बजट मुख्यमंत्री ने पेश किया है विधायकों की विधायक निधि दो करोड़ से बढ़ाकर चार करोड़ करने से सभी क्षेत्र का विकास होगा.. खासकर 300000 कर्मचारियों के परिवार को इस बजट में पुरानी पेंशन योजना का ऐतिहासिक फैसला मुख्यमंत्री ने विपक्ष के पास सरकार पर बोलने के लिए कुछ नहीं दिया है.. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ आज कांग्रेसियों ने भोजन भी किया.. इस दौरान अपेक्स बैंक के चेयरमैन बैजनाथ चंद्राकर पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव तथा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक और राजेंद्र शुक्ला ने मुख्यमंत्री को बधाई दी उनके साथ भोजन किया..

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *