मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एन पी एस के श्राप से छत्तीसगढ़ के कर्मचारी-अधिकारियों को किया मुक्त- फेडरेशन द्वारा मुख्यमंत्री का नागरिक अभिनंदन,आज का दिन ऐतिहासिक- कमल वर्मा

0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एन पी एस के श्राप से छत्तीसगढ़ के कर्मचारी-अधिकारियों को किया मुक्त- फेडरेशन द्वारा मुख्यमंत्री का नागरिक अभिनंदन,आज का दिन ऐतिहासिक-कमल वर्मा

भुवन वर्मा बिलासपुर 9 मार्च 2022


रायपुर : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा,सचिव राजेश चटर्जी, महामंत्री आर के रिछारिया, कोषाध्यक्ष सतीश मिश्रा,संगठन मंत्री संजय सिंह,प्रवक्ता विजय झा एवं बी पी शर्मा ने छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन योजना लागू करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा को ऐतिहासिक कहा है। सी एम बघेल का फेडरेशन नागरिक अभिनंदन करेगा।आज का दिन ऐतिहासिक। छत्तीसगढ़ में एन पी एस के दंश से पीड़ित तकरीबन 3 लाख कर्मचारी एवं उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हुआ है।
शासकीय सेवक एवं उनके परिवार के हित में छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्णय का स्वागत छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से जुड़े विभिन्न कर्मचारी संगठनों के कर्मचारी नेता डॉ. लक्ष्मण भारती, बिन्देश्वर राम रौतिया,ओंकार सिंह,पंकज पाण्डेय,चन्द्रशेखर तिवारी,डी एस भारद्वाज,बिरेन्द्र नाग,सत्येन्द्र देवॉगन,राम सागर कोसले,दिनेश रायकवार,प्रशांत दुबे,मूलचंद शर्मा,शशिकांत गौतम,मनीष ठाकुर,आर एन ध्रुव,देवलाल भारती,अजय तिवारी,यशवंत वर्मा,श्रीमती रंजना ठाकुर,सत्यदेव वर्मा, हरिमोहन सिंह,राकेश शर्मा, राकेश सिंह,रमेश ठाकुर,रवि गढ़पाले,शंकर वराठे,दिलीप झा, अश्वनी वर्मा,नीरज प्रताप सिंह, अश्वनी चेलक,सतीश ब्यौहरे, अनिल देवांगन,बजरंग मिश्रा, टार्जन गुप्ता,तुलसी राम साहू, होरीलाल छेदैय्या, गोपाल साहू, एम.एल.चन्द्राकर, केदार जैन, संजीव सिरमौर,उमेश मुदलियार, आमोद श्रीवास्तव,संतोष वर्मा आदि ने निर्णय को 5 दिन काम,2 दिन आराम बताते हुए स्वागत किया है।
उक्क्त जानकारी कमल वर्मा प्रांतीय संयोजक छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशनने दी ।
9425509920

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *