समाज कल्याण विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस विविध कार्यक्रम

0

समाज कल्याण विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस विविध कार्यक्रम

भुवन वर्मा बिलासपुर 08 मार्च 2022

बिलासपुर । जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग बिलासपुर द्वारा सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत वरिष्ठ महिलाओं एवं विभागीय महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम रविन्द्र सिंह , सदस्य, योग आयोग छत्तीसगढ़ के आतिथ्य में जिला पुनर्वास केन्द्र बिलासपुर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारम्भ आर.एन. बोस, संयुक्त संचालक समाज कल्याण, बिलासपुर द्वारा स्वागत भाषण में कहा कि 08 मार्च अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में पूरे विश्व मे मनाया जाता है, लेकिन 08 मार्च के समान प्रतिदिन महिलाओं का सम्मान, परिवार एवं समाज में होना चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविन्द्र सिंह , सदस्य, योग आयोग छत्तीसगढ़ ने कहा कि महिलाएँ आज देश के सर्वोच्च पद प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, सेना, सुरक्षा, अन्तरिक्ष यात्रा, खेल-कुद से लेकर परिवार के संचालन तथा समाज को सही दिशा देने में अपना अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। उनका सम्मान कर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। इसी प्रकार श्रीमती ममता मिश्रा, अध्यक्ष डेफ एसोसियेशन, बिलासपुर ने अपने श्रवण बाधित बच्चों के अनुभव को परिवार और समाज में कैसे स्थापित किया इस संबंध में उन्होंने अपनी जानकारी दिया।

उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप रविन्द्र सिंह , सदस्य, योग आयोग छत्तीसगढ़, आर.एन.बोस, संयुक्त संचालक समाज कल्याण, बिलासपुर, श्रीमती ममता मिश्रा, अध्यक्ष डेफ एसोसियेशन, श्रीमती सरस्वती रामेश्री, संयुक्त संचालक (प्रशा.) समाज कल्याण बिलासपुर, अरविन्द सोनी, केशव गोरख, यूथ कांग्रेस, प्रशांत मोकासे, जी.आर. चन्द्रा, विमल सिंह, श्रीमती पुष्पा साहू, सी. एक्का, गायत्री शुक्ला, स्नेहलता वैष्णव, सरस्वती जायसवाल, अंजना सिंह, सुश्री विजयलक्ष्मी, कु. अकांक्षा साहू सहित जिला पुनर्वास केन्द्र, जिला कार्यालय समाज कल्याण के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन प्रशान्त मोकासे द्वारा एवं आभार प्रदर्शन जी.आर.चन्द्रा जी के द्वारा किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *