मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: 110 जोड़े प्रवेश किए नवदाम्पत्य जीवन में : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने दी बधाई की मंगलमय जीवन की कामना

0

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: 110 जोड़े प्रवेश किए नवदाम्पत्य जीवन में : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने दी बधाई की मंगलमय जीवन की कामना

भुवन वर्मा बिलासपुर 28 फरवरी 2022

जिले के विकास और गढ़वो नवा छत्तीसगढ़ में समाज के सभी वर्ग बनें सहभागी- डॉ. महंत

गौरेला पेंड्रा मरवाही / मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीकरकला गौरेला में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में जिले के 110 जोडे़ नवदाम्पत्य जीवन में प्रवेश किए। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और उनकी धर्मपत्नी तथा कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए और परिणय सूत्र में बंधे नवजोड़ो को बधाई दी और उनके मंगलमय जीवन की कामना की और उन्हे गृहस्थ जीवन के लिए उपयोगी उपहार भी भेंट किए। सामूहिक विवाह समाजिक रीति-रिवाज, वैदिक मंत्रोच्चारण, शहनाईयों की गूंज और बाजे-गाजे के साथ पूरी भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर डॉ. महंत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का नारा का दिया है। इसमे समाज को गढ़ने की भी कल्पना है।

राजेंद्र सोनी सिवनी-मरवाही की रिपोर्ट

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *