मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना – रविवार को जिले के 121 जोड़ें बंधेंगे परिणय सूत्र में : विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत नव दंपतियों को देंगे आशीर्वाद
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना – रविवार को जिले के 121 जोड़ें बंधेंगे परिणय सूत्र में : विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत नव दंपतियों को देंगे आशीर्वाद
भुवन वर्मा बिलासपुर 26 फ़रवरी 2022
गौरेला पेंड्रा मरवाही । मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 27 फरवरी रविवार को जिले के 121 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधेंगे। सामूहिक विवाह का आयोजन कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया है। सामुहिक विवाह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीकरकला गौरेला में सवेरे 11 बजे से होगा। नव दंपत्तियों को आशीर्वाद प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और उनकी धर्मपत्नी तथा कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं के विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ताकि, कन्याओं का विवाह करवाया जा सके। इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का उद्देश्य सादगीपूर्ण विवाह को बढ़ावा देना, सामाजिक स्थिति में सुधार लाना तथा विवाह में दहेज के लेनदेन की रोकथाम करना भी है।