सामाजिक समरस्ता के प्रतीक किसी को माना जाए तो वे संत गाड़गे थे : आधुनिक भारत के महापुरुषों पर हमे गर्व होना चाहिए- के के कौशिक
सामाजिक समरस्ता के प्रतीक किसी को माना जाए तो वे संत गाड़गे थे : आधुनिक भारत के महापुरुषों पर हमे गर्व होना चाहिए- के के कौशिक
भुवन वर्मा बिलासपुर 23 फरवरी 2022




चकरभाठा । मानवता के सच्चे हितैषी संत गाड़गे महाराज की 146 वी जयंती के अवसर पर आज भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष कृष्णकुमार कौशिक के नेतृत्व में नगर पंचायत बोदरी के वार्ड 7 स्थित संत गाड़गे महाराज के मूर्ति में माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया गया ।
इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष कृष्णकुमार कौशिक ने कहा की मानवता के शुभचिंतक सामाजिक समरस्ता के प्रतीक सही किसी को माना जाए तो वे संत गाड़गे जी थे आधुनिक भारत के महापुरुषों पर गर्व होना चाहिए उनका कहना था की आप अपने लिए जियेंगे तो आप मर जाएँगे और आप स्वयं जियेंगे और दूसरों के लिए जियेंगे तो आप जियेंगे। ।
इस अवसर पर भाजपा ज़िला पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष कृष्णकुमार कौशिक ,दीपक रजक ,जय रजक,राजा राम, सोभा रजक, विनोद कुमार वर्मा , अमित कौशिक, फिरतू राम बनवारे, घनश्याम साहू , नीरज नामदेव, अनुराग कौशिक , सहित ग़रमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
About The Author

