महिला सुरक्षा को ध्यान में रख, छत्तीसगढ़ में बनेगा इंट्रीग्रेटेड प्लान : भूपेश बघेल मुख्यमंत्री

भुवन वर्मा, बिलासपुर 7 दिसंबर 2019
रायपुर: हैदराबाद एनकाउंटर को न्याय पूर्ण कार्यवाही बताते हुए सीएम भूपेश बघेल ने महिलाओं की सुरक्षा को पुख्ता करने के उद्देश्य से मुख्य सचिव से 2 सप्ताह के भीतर एक इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी प्लान मांगा साथ ही सीएम ने यह निर्देश भी दिए हैं कि डायल 112 से सहायता मांगने की स्थिति में पुलिस आवश्यकता पड़ने पर पीड़ित को पुलिस अपनी गाड़ी से सुरक्षा पूर्वक गंतव्य तक पहुचाये।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पुलिस तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के स्तर पर महिलाओं के कल्याण एवं सुरक्षा के संबंध में सरकार द्वारा कई योजनाओं का संचालन किया जा रही योजनाओं को मजबूती देने के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे महिलाएं सुरक्षित रहें।
About The Author

Why just watch? Join the action and make your mark on the battlefield Lucky cola
Challenge your friends in the best online games! Lucky Cola
Great internet site! It looks extremely expert! Maintain the helpful work!
https://mojegliwice.pl/