छत्तीसगढ़ के 14 विश्वविद्यालयों में केवल 6 कुलपति छत्तीसगढ़ से : आठ विश्वविद्यालयों में बाहर से

0

छत्तीसगढ़ के 14 विश्वविद्यालयों में केवल 6 कुलपति छत्तीसगढ़ से : आठ विश्वविद्यालयों में बाहर से

भुवन वर्मा बिलासपुर 21 फरवरी 2022

रायपुर । छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों में छत्तीसगढ़िया कुलपति आखिर क्यों नहीं होना चाहिये । छत्तीसगढ़ में कुलपति की नियुक्ति को लेकर राजभवन और छत्तीसगढ़ सरकार आमने सामने हैं। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने टिप्पणी की थी कि कुलपति की नियुक्ति में सभी समाज को मौका मिलना चाहिए। संविधान के तहत ही नियुक्ति होगी। ऐसा टैलेंट चाहिए जो कॉलेजों पर कंट्रोल कर सके। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। यदि स्थानीय लोगों में प्रतिभा है, यदि वे मांग कर रहे हैं तो इसे अनदेखा क्यों कर रहे हैं। उनकी मांगों पर हमें गंभीरता से सोचना चाहिए ।

स्थानीय कुलपति के विवाद के बीच स्थानीय कितने
जानिए कहां कौन कुलपति स्थानीय…

  1. डॉ. के एल वर्मा – पंडित रविशंकर विवि रायपुर (स्थानीय)
  2. प्रो बलदेव भाई शर्मा – कुशाभाऊ ठाकरे विवि रायपुर
  3. . डॉ मोक्षदा चंद्राकर – खैरागढ़ संगीत विवि खैरागढ़ (स्थानीय)

4 डॉ. वंश गोपाल सिंह – पं. सुंदरलाल शर्मा विवि बिलासपुर

5 डॉ. एस के सिंह – महेंद्र कर्मा विवि जगदलपुर (स्थानीय)
6 प्रोफेसर अशोक सिंह – संत गहिरा गुरु विवि रायपुर

7 प्रो एडीएन वाजपेई – अटल बिहारी वाजपेई विवि बिलासपुर
8 डॉ अरुणा पलटा – हेमचंद यादव विवि दुर्ग (स्थानीय)

9 ललित प्रसाद पटेरिया – नंद कुमार पटेल विवि रायगढ़

10 डॉ. आर एस कुरील – महात्मा गांधी उद्यानिकी विवि दुर्ग
11 डॉ आर एस सेंगर – इंदिरा गांधी कृषि विवि रायपुर
12 डॉ एम के वर्मा – स्वामी विवेकानंद तकनीकी विवि दुर्ग (स्थानीय)
13 डॉ ए के चंद्राकर – छत्तीसगढ़ आयुष विवि रायपुर (स्थानीय)
14 डॉ नारायण पुरुषोत्तम दक्षिणकर – दाऊ वासुदेव चंद्राकर, कामधेनू विश्वविद्यालय दुर्ग

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *