छत्तीसगढ़ में 20 फरवरी रविवार होगी बारिश:प्रदेश में नमी वाली दक्षिण-पश्चिमी हवाओं का डेरा; रायपुर, दुर्ग और बस्तर के कई इलाकों में बारिश का अंदेशा

0

छत्तीसगढ़ में 20 फरवरी रविवार होगी बारिश:प्रदेश में नमी वाली दक्षिण-पश्चिमी हवाओं का डेरा; रायपुर, दुर्ग और बस्तर के कई इलाकों में बारिश का अंदेशा

बभुवन वर्मा बिलासपुर 19 फरवरी 2022

रायपुर में शनिवार दोपहर बाद से बादल छाए हुए हैं।अधिकांश क्षेत्रों में यही स्थिति है।हवाओं की दिशा बदलने से छत्तीसगढ़ के आसमान पर एक बार फिर बादल छा गए हैं। अरब सागर से नमी लेकर आ रही पश्चिमी हवा और बंगाल की खाड़ी से आ रही दक्षिणी हवा ने यहां माहौल बना दिया है। मौसम विभाग का अनुमान है, रविवार को रायपुर, दुर्ग सहित बस्तर संभाग के उत्तरी हिस्से में एक-दो स्थानों

पर बूंदाबांदी हो सकती है।

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में 20 फरवरी को अरब सागर से पश्चिमी हवा और बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त गर्म हवा दक्षिण से आने वाली है। इन हवाओं का मिलन क्षेत्र छत्तीसगढ़ बनेगा। इसकी वजह से रविवार को मध्य छत्तीसगढ़ सहित बस्तर संभाग के उत्तरी भाग में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा बूंदाबांदी होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है। जबकि बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की

संभावना बनी हुई है। छत्तीसगढ़ के मध्य-उत्तर क्षेत्रों में शनिवार को भी दिन भर बादल छाए रहे। संभावना जताई जा रही थी कि सरगुजा संभाग के एक-दो स्थानों पर बरसात होगी। हालांकि अभी तक किसी हिस्से से बरसात की

कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। हालांकि

देर रात से सुबह तक बरसात होने की

संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग की ओर से जारी सेटेलाइट चित्र में

बादलों की स्थिति को देखा जा सकता है।

26 फरवरी तक ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम विज्ञानी एच.पी. चंद्रा ने बताया,

फरवरी का यह मौसम संक्रमण काल

जैसा है। इसमें धूप-छांव जैसी स्थिति बनी

रहती है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ की जो

स्थिति बन रही है उसके मुताबिक 25-26

फरवरी तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। बादल आते-जाते रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बरसात हो सकती है। तापमान में बड़ा परिवर्तन नहीं होना है। जशपुर, पेण्ड्रा, अंबिकापुर, दुर्ग में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम

पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के अधिकांश

हिस्सों में रात का तापमान काफी गर्म

हुआ है। केवल जशपुर, पेण्ड्रा रोड,

अंबिकापुर और दुर्ग का न्यूनतम तापमान

ही सामान्य से कम है। जशपुर के

डुमरबहार में न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री

सेल्सियस मापा गया है। अंबिकापुर में 11

डिग्री है जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम है।

पेण्ड्रा रोड में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री

सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1 डिग्री कम

है। वहीं दुर्ग में 15.6 डिग्री तापमान दर्ज

हुआ है जो सामान्य से 8 डिग्री कम है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *