अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में ‘‘साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस’’ विषय पर वेबीनार का आयोजन

0
IMG-20220217-WA0028

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में ‘‘साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस’’ विषय पर वेबीनार का आयोजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 17 फरवरी 2022

 बिलासपुर । आज दिनांक 17.02.2022, दिन-गुरूवार को प्रातः 11ः00 बजे से अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के डिजीटल एंव आईटी प्रकोष्ठ द्वारा ‘‘साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस’’ विषय पर आभासी माध्यम से वेबीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी जी के सफल मार्गदर्शन एवं संयोजक डाॅ. सुधीर शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री उमेश कश्यप (एएसपी-सिटी पुलिस, बिलासपुर) एवं विशिष्ट अतिथि श्री जगदीश बाबू (मैनेजर-एप्लाईड इंफार्मेशन सिक्योरिटी डिवीजन, सी-डैक मोहाली) गरिमामय उपस्थिति रही तथा मुख्य वक्ता सुश्री करनप्रीत कौर कार्यक्रम के सारगर्भित विषय ‘‘साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस’’ में प्रमुख रूप से साइबर अपराध की व्याख्या, अपराध की श्रेणी (जिसमें पासवर्ड सुरक्षा, यूएसबी डिवाईस सुरक्षा, मोबाईल डिवाईस, सेफ सोशल नेटवर्किंग, डेटा प्रोटेक्शन और ई-मेल सुरक्षा) जैसे तथ्यों का विस्तृत रूप से वर्णन एवं इससे बचाव के तरीके समझाये वही वर्तमान अपराधिक स्थिति हेतु कोड रेड वार्म डाईग्राम (2001) प्रदर्शित किया। मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में विश्वविद्यालय परिवार को साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के सफल आयेाजन एवं सार्थक पहल की सराहना की साथ ही उन्होंने सी-डैक के अधिकारियों से निकट भविष्य में पुलिस विभाग में इसी तरह के कार्यक्रम कराने की आग्रह किया। विशिष्ट अतिथि द्वारा अपने वक्तव्य में विश्वविद्यालय के जागरूकता कार्यक्रम की सराहना के साथ विभिन्न प्रकार के साइबर सुरक्षा के बिन्दुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम के अध्यक्षिय उद्बोधन में माननीय कुलपति महोदय ने विश्वविद्यालय के शिक्षा, समाज एवं सुरक्षा के प्रति विश्वविद्यालय के दायित्वों एवं कर्तव्यों की व्याख्या की और कहा कि विश्वविद्यालय परिवार सदैव समाजिक हित एवं सुरक्षा पर सार्थक कदम उठाता रहेंगा और निकट भविष्य में इसके बहुत सारे परिणाम हमें देखने का मिलेंगें। कार्यक्रम में श्री जितेन्द्र गुप्ता (डिजिटल सेल समन्वयक) एवं संचालनकर्ता डाॅ. स्वाती रोज टोप्पों का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम सत्र के अंतिम चरण में डाॅ. एस.एस.होता (अधिष्ठाता छात्र कल्याण) ने विश्वविद्यालय के द्वारा साइबर सुरक्षा पर पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा एवं वर्तमान स्थिति का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया और अंत में अध्यक्ष, मुुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, मुख्य वक्ता के साथ आभासी माध्यम से उपस्थिति लोगो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया । तत् पश्चात् कार्यक्रम संचालनकर्ता द्वारा के समापन की औपचारिक घोषणा की गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed