रिटायर्ड चीफ इंजीनियर राजेश वर्मा को एमडी बनाया गया, ट्रांसमिशन कंपनी और जनरेशन कंपनी के तृप्ति और मूर्ति हटाए गए
भुवन वर्मा, बिलासपुर 5 दिसंबर 2019
रायपुर। राज्य सरकार ने बिजली कंपनी की डायरेक्टर और ट्रांसमिशन कंपनी की एमडी तृप्ति सिन्हा को हटा दिया है। उनके स्थान पर अशोक कुमार को डायरेक्टर के साथ ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि रमन सरकार ने तृप्ति सिन्हा को डायरेक्टर और एमडी बनाया था। कांग्रेस सरकार बनने के बाद इस साल जुलाई महीने में सिन्हा का कार्यकाल 31 मई 2020 निर्धारित किया गया था।

इसी तरह एक अन्य फैसले में जनरेशन कंपनी के एमडी व डायरेक्टर केआरसी मूर्ति को हटा दिया है। मूर्ति एनटीपीसी के रीजनल डायरेक्टर साउथ थे। उन्हें अप्रैल 2018 में एमडी बनाया गया था। अब सरकार ने जनरेशन कंपनी के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर राजेश वर्मा को डायरेक्टर व एमडी बनाया है। ऊर्जा विभाग के अवर सचिव अरविंद कुमार भार्गव ने नई नियुक्ति के संबंध में आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि बिजली कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में एक महिला डायरेक्टर के पद पर तृप्ति सिन्हा की नियुक्ति की गई थी। अब उन्हें हटाने के बाद नई नियुक्ति की जा सकती है।

About The Author


Boost your adrenaline with non-stop action – click to play Lucky cola
Test your strategy and claim your victory! Lucky Cola