रमन सिंह, अभिषेक सिंह पिता पुत्र को अब जेड प्लस नही, परिवार की सुरक्षा में भी नया नियम

2

भुवन वर्मा, बिलासपुर 4 दिसंबर 2019

राजनांदगांव- केंद्र की भाजपा सरकार ने जैसे ही कांग्रेस के आलाकमान की सुरक्षा श्रेणी में कमी किए जाने का निर्णय लिया वैसे ही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने भी यहां के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित उसके पूरे परिवार की सुरक्षा श्रेणी में कमी किए जाने का आदेश जारी कर दिया।

छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में सरकार ने डॉ. रमन सिंह की पत्नी  वीणा सिंह, राजनांदगांव जिले के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह की सुरक्षा श्रेणी में कमी किए जाने के साथ-साथ अभिषेक सिंह की पत्नी  ऐश्वर्या सिंह और डॉ. रमन सिंह की सुपुत्री अस्मिता गुप्ता की सुरक्षा श्रेणी को हटाए जाने का निर्णय लिया गया है। ज्ञात हो कि भाजपा शासनकाल में मुख्यमंत्री रहे डॉ. रमन सिंह सहित उनके पूरे परिवार को व्हीव्हीआईपी सुरक्षा के दायरे में रखा गया था। डॉ. रमन सिंह और उसके पुत्र अभिषेक सिंह को जेड प्लस की सुरक्षा दायरे में रखा गया था। अब जारी नए आदेश में दोनों की सुरक्षा को मात्र जेड श्रेणी में रखे जाने का निर्णय लिया गया है। इसकेे अलावा डॉ. रमन सिंह की पत्नी को भाजपा की सत्ता के दौरान जेड सुरक्षा श्रेणी में रखा गया था किन्तु अब नए आदेश में उन्हे मात्र एक्स सुरक्षा श्रेणी प्रदान किया गया है। अभिषेक सिंह की पत्नी श्रीमती ऐश्वर्या सिंह और डॉ. रमन सिंह की सुपुत्री अस्मिता गुप्ता को पूर्व में एक्स श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी अब सरकार ने एक्स सुरक्षा श्रेणी को पूरी तरह से हटाए जाने की निर्णय लिया गया है।

छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार की इस निर्णय के पीछे मंशा चाहे जो भी हो यह बात तो साफ तौर पर समझ में आता है कि कहीं न कहीं सरकार बदलापुर की राजनीति से प्रेरित होकर काम कर रही है?

*➡ अमित जोगी की सुरक्षा आवेदन अमान्य, दलेश्वर साहू की सुरक्षा श्रेणी में इजाफा* जनता कांग्रेस ‘जे’ के अध्यक्ष और पूर्व विधायक अमित जोगी के सुरक्षा संबंधी आवेदन को सरकार ने अमान्य कर दिया है। इधर राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव के विधायक दलेश्वर साहू की सुरक्षा में इजाफा करते हुए सरकार ने उन्हे वाय केटेगरी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह, श्रीमती सुमित्रा मारकोले पूर्व विधायक कांकेर, सेवक राम नेताम पूर्व विधायक कांकेर, ब्रम्हानंद नेताम पूर्व विधायक भानुप्रतापपुर, डॉ. शिव डहरिया मंत्री छत्तीसगढ शासन को वाय प्लस की सुरक्षा को सरकार ने यथावत रखने की निर्णय लिया है।

About The Author

2 thoughts on “रमन सिंह, अभिषेक सिंह पिता पुत्र को अब जेड प्लस नही, परिवार की सुरक्षा में भी नया नियम

  1. Quando você esquecer a senha para bloquear a tela, se você não inserir a senha correta, será difícil desbloquear e obter acesso. Se você achar que seu namorado / namorada suspeita, você pode ter pensado em hackear o telefone Samsung dele para obter mais evidências. Aqui, iremos fornecer-lhe a melhor solução para descobrir a palavra-passe do telemóvel Samsung.

  2. Melhor aplicativo de controle parental para proteger seus filhos – Monitorar secretamente secreto GPS, SMS, chamadas, WhatsApp, Facebook, localização. Você pode monitorar remotamente as atividades do telefone móvel após o download e instalar o apk no telefone de destino.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *