डबल इंजन की सरकार से बदलेगी उत्तराखण्ड की तस्वीर – प्रधानमंत्री मोदी

137

डबल इंजन की सरकार से बदलेगी उत्तराखण्ड की तस्वीर – प्रधानमंत्री मोदी

भुवन वर्मा बिलासपुर 11 फ़रवरी 2022

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

अल्मोड़ा – देश की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी कांग्रेस का कोई बड़ा नेता उत्तराखंड नहीं आया , यहां केवल दो-भाई बहन घूम रहे हैं। जिसका कारण यह है कि उन्हें कांग्रेस को नहीं बल्कि अपने परिवार को बचाना है। उनकी पार्टी के लोग आपके पास नहीं आ रहे हैं तो आपका भला कैसे कर सकते हैं। कांग्रेस के पास क्या बचा है, जो आपके काम आये। इसलिये इनके पास जाकर क्या मिलेगा ? उत्तराखंड आस्था की धरती है यह आडंबर को स्वीकार नहीं करेगी , यहां कांग्रेस का झूठ – पाखंड फलीभूत नहीं होगा।
उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हमने सत्तर सालों तक देखा है कि पहाड़ का पानी और जवानी कभी पहाड़ के काम नहीं आयी , लेकिन अब वह विश्वास दिलाते हैं कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आयेगी। पीएम ने कहा कि उत्तराखंड के लिये इस चुनाव का एक और महत्व है। तय करना है कि इतने सालों तक प्रदेश के नौजवानों में यही चर्चा होती थी कि रोजी रोटी के लिये जायें तो कहां जायें ? सत्तर साल तक पुरानी सरकार के जमाने में पलायन ही मुख्य मुद्दा रहा। यह चुनाव पलायन को पलटने वाला और पर्यटन को बढ़ाने वाला चुनाव है। उन्होंने जनता से पूछा कि चुनाव में पर्यटन को बढ़ावा देने वाले चाहिये या खत्म करने वाले चाहिये। उन्होंने कहा कि पुरानी मानसिकता ने दशकों तक उत्तराखंड में पलायन के हालात पैदा किये। पहाड़ के संसाधनों का शोषण करते रहे। कांग्रेस ने पलायन के हालात पैदा किये। पहाड़ के संसाधनों का शोषण करते रहे। कांग्रेस के लोगों को उत्तराखंड से ज्यादा चिंता दिल्ली दरबार की रहती है। काली कमाई होते रहे , दरबार में पहुंचती रहे और दरबार की कृपा आती रहे। पीएम ने कहा कि उत्तराखंड के नौजवानों की स्पेशल ट्रेनिंग सैन्य भर्ती के लिये दी जायेगी , प्रदेश में सैकड़ों नये सैनिक स्कूल बनाये जायेंगे जो देश के नौजवानों के लिये एक बहुत बड़ा काम होगा और गांवों से पलायन रूकेगा। मोदी ने कहा कि कुमाऊं को मंदिरों का स्थान कहा गया है। यहां की खूबसूरती , प्राकृतिक आभा , किसी दैवी आशीर्वाद से कम नहीं है। कटारमल सूर्य मंदिर ही लीजिये तो यह उड़ीसा के कोर्णाक सूर्य मंदिर की तहर यहां भी देश – विदेश से पर्यटक आते हैं। कटारमल में योजना के तहत काफी काम हुआ है , डबल इंजन की सरकार बनने के बाद और सुधार होगा , देश-विदेश के पर्यटक यहां आयेंगे। पीएम मोदी ने आगे कहा भाजपा की सरकार पूरी ताकत से स्थिति बदलने का काम कर रही है। कांग्रेस के समय में पहाड़ के जल स्रोत सूखे थे। हम जामरानी बांध का काम जल्द शुरू करने वाले हैं , जल जीवन मिशन के तहत जिससे गांव-गांव पानी पहुंचेगी। उत्तराखंड में आठ लाख घरों में पानी का कनेक्शन दिया जा चुका है , जहां नल से पानी आ रहा है। देश के गांव-गांव पानी का कनेक्शन पहुंचाया जा रहा है , साठ हजार करोड़ रूपया इसके लिये खर्च किया जायेगा ताकि माता-बहनों को पानी लाने से कष्ट से मुक्ति मिले। धामी की सरकार दोबारा बनने के बाद जल्द से जल्द उत्तराखंड के हर घर को नल से जल योजना से जोड़ दिया जायेगा। फिर किसी मां-बहन को पानी के लिये भटकना नहीं पडेगा। आपका मोदी दा विश्वास दे रहा है। जल स्रोतों को बचाने व पर्यावरण के लिये कई मोर्चों पर काम चल रहा है। कितनी पंपिंग योजनायें दशकों से लटकी थी , जिसे वर्ष 2017 के बाद हमारी राज्य सरकार ने धरातल पर उतारा है। उन्होंने कहा केंद्र ने 80 लाख नये पक्के घर बनाने का लक्ष्य रखा है , गरीबों को पक्के घर दिये जायेंगे। जिसको भी आज तक नहीं मिला है उसे दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पहले की सरकार में नेता – बिचौलिया आता था जो मकान के बदले में रिश्वत मांगते थे। पर अब उन्हें रिश्वत नहीं सिर्फ आशीर्वाद दीजियेगा। उन्होंने कहा कि जनता जान ले कि उनकी आंखों के सामने एक नई अनेक रेले आयेंगीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने हमेशा रोड़ा अटकाने का ही काम किया है। एक रैंक – एक पेंशन पर कांग्रेस ने रोड़ा अटकाया , सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाये , सैनिकों का अपमान किया। ये वे लोग हैं, जिन्होंने अपनी सियासत के लिये दशकों तक उत्तराखंड राज्य का सपना पूरा नहीं होने दिया। जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बनी तब यह राज्य अस्तित्व में आया। अब तो देश में यूनिवर्सिटी के नाम पर भी कांग्रेस जहर घोलने का काम कर रही है। पीएम ने कहा कि विरोधियों ने हमेशा कुमाऊं और गढ़वाल की लड़ाई कराने की कोशिश की ताकि ये दोनों जगह को लूट सकें। उन्होंने कहा डबल इंडन की सरकार ने दोनों जगह के लिये डबल काम करने की कोशिश की है। हमारे लिये पूरा उत्तराखंड देवभूमि है , हमें इस देवभूमि की पवित्रता को नष्ट नहीं होने देना है।
पीएम ने कहा कि हमने इस बार के बजट में उत्तराखंड का विशेष ध्यान रखते हुये एक योजना बनायी है , पवर्तमाला परियोजना। हिंदुस्तान में पहली बार पवर्तमाला परियोजना की कल्पना आयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ‘सबका साथ , सबका विकास , सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का संकल्प लेकर काम कर रही है। लेकिन हमारा विरोध करने वालों का फॉर्मूला है- ‘सबमें डालो फूट , मिलकर करो लूट’! पूरे देश में कांग्रेस की नीति रही है- सबमें डालो फूट , मिलकर करो लूट’। लटकाने वाले और भटकाने वाले लोग बड़े-बड़े वायदे कर रहे हैं , लेकिन बाबा नीम करोली के आशीर्वाद से जनता इनकी सच्चाई समझते हैं। आपका “मोदी दा” यह विश्वास दिलाता है कि वे माताओं , बहनों और युवा वर्ग के साथ हर वक्त खड़े रहेंगे। मोदी ने अपने भाषण का अंत जय गोलू जू महाराज के उद्घोष के साथ किया।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने उत्तराखंड दौरे के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच आर्मी हैलीपेड में उतरने के बाद कार्यक्रम स्थल हेमवती नंदन बहुगणा स्टेडियम पहुंचे। सासंद अजय टम्टा द्वारा पुष्पगुच्छ देकर , जिलाध्यक्ष रवि रौतेला द्वारा टोपी पहनाकर , लॉकेट चटर्जी द्वारा शॉल ओढ़ाकर तथा सभी प्रत्याशियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया। यहां स्थानीय स्टेडियम में उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये बगैर नाम लिये सिर्फ दो भाई बहन के घूमने की बात कहकर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा।

About The Author

137 thoughts on “डबल इंजन की सरकार से बदलेगी उत्तराखण्ड की तस्वीर – प्रधानमंत्री मोदी

  1. A little over a year after launching the indices, CME Group initiated its own bitcoin futures contracts (BTC) that rely on those indices. For the past three months, BTC future contracts have traded on average $130 million in notional volume per day, according to company data. Although the size of the Micro Bitcoin and Ether contracts are 1 10th the size of their classic Bitcoin and Ether counterparts, pricing may not exactly track the pricing of the Bitcoin and Ether futures. CHICAGO, Feb. 8, 2021 PRNewswire — CME Group, the world’s leading and most diverse derivatives marketplace, today launched Ether futures, further expanding its crypto derivatives offerings in this emerging asset class. Retail traders usually avoid quarterly futures due to their price difference from spot markets. Meanwhile, professional traders prefer these instruments because they prevent the fluctuation of funding rates in a perpetual futures contract.
    http://www.tcsts.com/bbs/board.php?bo_table=free&wr_id=129101
    In recent years, many celebrities like Reese Witherspoon, Matt Damon, Tom Brady and others have used their massive social media influence to promote cryptocurrencies. Correction: a previous version of this story said the Marshall Islands’ cryptocurrency was intended to replace the US dollar. A spokesperson has said the plan is for “a supplemental digital currency, not a ‘digital-only’ system.” The company hopes to launch with around 50 preselected partners, whose curated DApps will be native to the AKoin platform upon its release. From there, entrepreneurs can create their own proprietary applications for use on other platforms. AKoin co-founder and President Jon Karas says “there will be no limit” to the amount of DApps housed on the AKoin ecosystem.

  2. Beyond that, consider what other features might appeal to you as a trader. Here are some of the more common:Staking AccountsEducational ResourcesRewards Credit and Debit CardsCrypto Pay (allows you to spend your coins at retailers)Crypto-backed LoansP2P TradingNFT MarketplaceCustodial and Non-custodial Wallets Check out at millions of online stores and crypto marketplaces, track market fluctuations in the app, or transfer your crypto into your PayPal Balance account3 or to a friend— all in just a few steps. Another cryptocurrency exchange app that you might be familiar with is Zebpay. It’s one of the oldest crypto trading apps in the market. It lets you signup and full KYC details through your mobile number to start trading. The platform caters to the refer-and-earn feature. So if you manage to sell the idea of crypto trading via Zebpay to others, and they sign up you get 50 percent of the trading fees made through your links for one year. The minimum deposit amount using UPI is Rs 100, and for other forms of payments is Rs 1,000.
    https://we.riseup.net/e7gqzlv208
    Binance Coin (BNB) is a form of cryptocurrency that you can use to trade and pay fees on Binance, one of the largest crypto exchanges in the world. Since its launch in 2017, Binance Coin has expanded past merely facilitating trades on Binance’s exchange platform. Now, it can be used for trading, payment processing or even booking travel arrangements. It can also be traded or exchanged for other forms of cryptocurrency, such as Ethereum or Bitcoin. Yes, cryptocurrencies are a medium of exchange, which can be used to make payments for online purchases. There are hundreds of online shops and retailers that accept Bitcoin and other cryptocurrencies. However, there is a catch. Both the buyer and seller should agree to accept the particular cryptocurrency for the deal. There are various search engines to find the goods and services that can be purchased using cryptocurrencies.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *