पूज्य शंकराचार्य जगद्गुरु निश्चलानंद जी के आगामी माह 11,12 व 13 फरवरी में छत्तीसगढ़ प्रवास के परिपेक्ष में हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी आयोजित

0

पूज्य शंकराचार्य जगद्गुरु निश्चलानंद जी के आगामी माह 11,12 व 13 फरवरी में छत्तीसगढ़ प्रवास के परिपेक्ष में हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी आयोजित

भुवन वर्मा बिलासपुर 28 जनवरी 2022

बिलासपुर । पूर्वामनाय गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी के परिकल्पनानुसार,भारत हिंदू राष्ट्र
जल्द बने ,इस उद्देश्य से,भारत देश के कोने कोने में विभिन्न कार्यक्रम एवं संगोष्ठी आयोजित की जा रही हैं ।इसी कड़ी में आज आदित्यवानी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र चूर्ण त्रिपाठी के कार्यालय परिसर में महती बैठक 28 जनवरी 2022 को पूज्य शंकराचार्य जी के कृपा पात्र आदित्य वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद झा की अध्यक्षता में ,कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें हनुमत आराधना ,हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ संपन्न हुआ। आदित्य वाहिनी परिवार के सभी सदस्य, पीठ परिषद एवं आनंद वाहिनी परिवार के सभी सदस्यों के साथ ही साथ, पूज्य शंकराचार्य जी के शिष्य एवं अन्य सनातन धर्मी भक्तजन ,उपस्थित थे । प्रेम चंद झा द्वारा, पूज्य शंकराचार्य जी के, आगामी माह 11,12 व 13 फरवरी में छत्तीसगढ़ प्रवास के संबंध में भी जानकारी दी गई। साथ ही साथ भारत हिंदू राष्ट्र जल्द बने ,इस अवधारणा के संबंध में ,उपस्थित सभी प्रमुख लोगों ने संबोधित किये एवं पूज्य शंकराचार्य जी का दिव्य संदेश सभी भक्तजनों को बताया गया।

अतः उक्त कार्यक्रम में शैलेश पांडेय विधायक बिलासपुर, चन्द्र चूड़ त्रिपाठी, विवेक बाजपाई, प्रफुल्ल शर्मा ,मनोज तिवारी ,स्वप्निल शुक्ला, रोशन अवस्थी, चेतनधर दीवान, संदीप पांडेय, सीमा तिवारी, आशीष तिवारी राकेश तिवारी ,जयेश तिवारी प्रिय दुबे, भुवन वर्मा सहित सभी भक्तजन ,सभी धर्मावलंबी,आदित्य वाहिनी ,आनंद वाहिनी,पीठ परिषद एवं सभी शिष्य परिवार के सदस्यों से , करौना गाइडलाइन का पालन करते उपस्थित हुए ,पीठ परिषद के कार्यक्रम प्रभारी संदीप पांडे द्वारा अनुरोध किया गया जिसमें निर्धारित समय में सभी भक्तजन उपस्थित हुये।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *