पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली रोक पर : पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा बिलासपुर में विरोध प्रदर्शन
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली रोक पर : पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा बिलासपुर में विरोध प्रदर्शन
भुवन वर्मा बिलासपुर 12 जनवरी 2022
बिलासपुर । विगत दिनों 5 जनवरी को पंजाब में मोदी जी के रैली को रोक गया और सुरक्षा के चूक की गई जिसके विरोध में बिलासपुर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा नेहरू चौक में दिनांक 12 जनवरी को विरोध प्रदर्शन किया गया ,पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री सुनीता मानिकपुरी ने कहा कि पंजाब सरकार ने मोदी जी रैली को रोककर अपनी कायरतापूर्ण मानसिकता और ओछी राजनीति का परिचय दिया है, चन्नी सरकार का यह कृत्य अत्यन्त ही शर्मनाक और राष्ट्रविरोधी है,जिलाध्यक्ष कृष्णकुमार कौशिक ने कहा कि पंजाब सरकार ने यह सिद्ध कर दिया कि वो पूर्वाग्रह से ग्रसित है,पंजाब सरकार मोदी जी के पंजाब आने से और जनमानस को संबोधित करने डर गई, उनको अपनी कुर्सी खतरे में नजर आने लगी, चन्नी सरकार ने अपनी ओछी हरकत को परिचय दिया है जिसकी कोई कल्पना नहीं की जा सकती ,मोदी जी पिछड़ा वर्ग समाज का भी प्रतिनिधित्व करते है इस नाते भी पिछड़ा वर्ग समाज और पिछड़ा वर्ग मोर्चा पंजाब सरकार के इस ओछी कृत्य और प्रधान मंत्री की सुरक्षा में जान बूझकर चूक करने वाली पंजाब की कांग्रेस सरकार की निंदा करते हुए विरोध करती है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री सुनीता मानिकपुरी,जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशिक,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उमेश यादव,राजेश रजक,यदु राम साहू,रमेश जायसवाल,राकेश कुमार चंद्राकर,राजेन्द्र साहू धर्मेंद्र चंद्राकर , विजय यादव, आदि उपस्थित थे।