शहीदी सप्ताह में विशेष कविता व सिमरन दीवान का आयोजन

0

शहीदी सप्ताह में विशेष कविता व सिमरन दीवान का आयोजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 29 दिसंबर 2021

बिलासपुर । गुरुद्वारा श्री गुरु सिंग दयालबेद मे सिक्ख धर्म के दुसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिघ के पूरे परिवार, चार साहेब जादे व् माता गुजरी की
पावन शहादत को नमन करते हुए गुरुद्वारा में विशेष समागम का आयोजन किया जा रहा है। सिक्ख – धर्म मे 1 – 28 दिसंबर तक शहीदी – सप्ताह बड़े ही श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है । इस शहीदी सप्ताह में अपने गुरुओं की शहादत को नमन करने के लिए विशेष गुरुदारा गुरु सिंग सभा दयालबद मे श्री सुखमनी साहब सर्कल द्वारा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सहयोग से लगातार रोज सिमरन का आयोजन किया गया । साथ ही बच्चों द्वारा विशेष गीतों की नवनिहाल की गई । जिससे संगद की गई गुरुगोविंद सिघ जी के चार सुपुत्रो मे, से दो चमकौर की जंग लड़ते हुए और दो को जिंदा दीवार में चुनबा कर शहीद किया गया था । जिनको याद करते हुए ही इस शहीदी सप्ताह मे बच्चों द्वारा विशेष तौर पर सिक्खी स्वरूप मे सजकर गीत व कविताओं का प्रदर्शन किया।
शहीदो की पावन भाद को हृदय से नमन करते हुए। गुरुद्वारा श्री गुरु सभा मालबंद श्री सुखमनी साहब सकल व अन्य सभी समितियों ने भी अपना विशेष सहयोग दे कर इस शहीदी सप्ताह सभी आयोजनों को सफल बनया ।

उक्क्त जानकारी अध्यक्ष श्री सुखमनी साहेब सर्कल रोमी सलूजीने दी ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *