पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसंबर को: विश्वविद्यालय द्वारा मनाया जाएगा कुल- उत्सव 24-25 दिसंबर को

0

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसंबर को: विश्वविद्यालय द्वारा मनाया जाएगा कुल- उत्सव 24-25 दिसंबर को

भुवन वर्मा बिलासपुर 23 दिसंबर 2021

बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसंबर 2021 को विश्वविद्यालय द्वारा कुल- उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। जो दिनांक 24-25 दिसंबर 2021 को दो दिवस में आयोजित होगा।

कुल- उत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 24.12.2021 को प्रातः 11:00 बजे होगा। जिसमें छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुती होगी तथा प्रसिद्ध पंडवानी गायिका श्रीमती ऋतु वर्मा का पंडवानी गायन का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) ललित प्रकाश पटेरिया कुलपति शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय उपस्थित होंगे।

दिनांक 24.12.2021 को ही सायं 05:00 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें देश और प्रदेश के प्रसिद्ध कवि गण उपस्थित हो रहे है। जिसमें प्रसिद्ध कवि देवेन्द्र देव, दिनेश कुशवाहा, रफीक रिवानी, कुंवर जावैद, गोपाल पाठक, रमेश विश्वहार, मीर अली मीर तथा राजेन्द्र मौर्य कविता पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन में बिलासपुर संभाग के संभाग आयुक्त डॉ. संजय अलंग बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। चूंकि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को कविता से प्रेम था तथा वे स्वयं भी कविता लिखा करते थे एवं कविता पाठ करते थे इस हेतु उन्हे आदरांजली देने हेतु इस कवि सम्मेलन का आयोजन कुल उत्सव के रूप में किया जा रहा है।

मुख्य कार्यक्रम दिनांक 25.12.2021 को अटल जी के जन्म दिवस पर प्रातः 11:00 बजे आयोजित होगा जिसमें बतौर मुख्य अतिथि महेश चन्द्र शर्मा जी, कुलाधिपति महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय मोतीहारी, बिहार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रश्मि आशीष सिंह , माननीय संसदीय सचिव एवं शैलेष पाण्डेय विधायक बिलासपुर उपस्थित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक बोधराम कंवर करेंगे। जबकि स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. एच.एस. होता करेंगे। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय को एकल शोध, अटल बिहारी वाजपेयी सर्वसमावेशी राजनीति शोधपीठ तथा भविष्य दृष्टि आलेख का लोकार्पण भी होगा।

इसी दिन अपरान्ह 3:00 बजे छ.ग. के समस्त कुलपतियों का सम्मेलन भी आयोजित है। जिसमें प्रदेश के शासकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों के माननीय कुलपति गण छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा की प्रवृत्तियां एवं संभावनाएं” विषय पर मंथन करेंगे। जिसे एक प्रतिवेदन के रूप में संकलित किया जावेगा।

आचार्य ए. डी. एन. बाजपेयी, कुलपति के पद ग्रहण करने के उपरांत आयोजित इस कुल- उत्सव को लेकर विश्वविद्यालय में उत्साह का माहौल है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *