मां महामाया मंदिर प्रांगण में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार का हुआ संगीत मय आयोजन

0

मां महामाया मंदिर प्रांगण में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार का हुआ संगीत मय आयोजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 20 दिसंबर 2021

बिलासपुर। गायत्री परिवार शाखा बेलसरी के तत्वाधान में 19 दिसंबर 2021 मां महामाया मंदिर प्रांगण में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार संपन्न हुआ। यज्ञ का संचालन गायत्री शक्तिपीठ बिलासपुर टोली द्वारा किया गया। यज्ञ में मुंडन संस्कार यज्ञोपवीत संस्कार भी संपन्न कराए गए। यज्ञ उपरांत प्रांतीय टोली शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में एक विशेष गोष्ठी गायत्री परिवार के परिजनों एवं ग्रामीण नागरिकों के लिए की गई थी जिसमें आओ संस्कारवान युवा साथियों के लिए निर्माण के लिए विचार विमर्श किया गया युवा साथियों को साधना उपासना के साथ-साथ रचनात्मक कार्यक्रमों से जोड़ने हेतु प्रयास करने के लिए आग्रह परिजनों से किया गया। महायज्ञ में विशेष अतिथि के रुप में विधायक श्रीमती रश्मि सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा मुन्ना श्रीवास, उपाध्यक्ष वंदना ठाकुर सहित पार्षदगन एवं संध्याकालीन दीप महायज्ञ में श्रीमती हर्षिता पांडे पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति रही। महायज्ञ में बिलासपुर से नंदिनी पाटनवर, रामकुमार श्रीवास, लखन श्रीवास, उधोराम प्रजापति, शत्रुहन कश्यप, दाताराम प्रजाति, गणेश श्रीवास एवं पूरी टोली, राजाराम दुबे, सीताराम श्रीवास,साधु राम कौशिक, प्रदीप कौशिक, सुकलाल कौशिक, द्वारिका प्रसाद पटेल, रोमा साहू एवं कश्यप जी श्रीमती रीना ठाकुर, देवी सिंह ठाकुर, शिवराम गुप्ता , गोपाल सिंह क्षत्री, मूलचंद कौशिक, राम कुमार कौशिक,ओपी भट्ट, बाँके बिहारीं दुबे, नर्मदा रजक, सहदेव यादव, रामनिहोर यादव, रामा श्रीवास, मदनगोपाल, मनोज, ओंकार श्रीवास, संदीप यादव, संतोष केवट, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं गायत्री परिवार के परिजन उपस्थित होकर महायज्ञ में भागीदारी संपन्न किए इस अवसर पर मनोज श्रीवास व परिवार मुख्य यजमान के रूप में भागीदारी निभाएं एवं शुभ संकल्प लेकर आगे कार्य हेतु संकल्प लिये। उक्त जानकारी गायत्री परिवार तखतपुर के ब्लाक समन्वयक साधुराम कौशिक ने दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *