पशुपालन विभाग के कार्यकर्ताओ ने किया विधानसभा का घेराव कर किये रैली दिए ज्ञापन

0
949B5AED-E5BF-4B69-AC8A-354E76055C70

पशुपालन विभाग के कार्यकर्ताओ ने किया विधानसभा का घेराव कर किये रैली दिए ज्ञापन

भुवन वर्मा बिलासपुर 15 दिसंबर 2021

रायपुर ।आज पशुपालन विभाग में कार्य करने वाले प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान गौसेवक मैत्री ने पूरे छग के सभी जिला से आकर बुढ़ा तालाब में एकत्र होकर रैली निकालकर विधानसभा घेराव किया गया और ज्ञापन को तहसीलदार बघेल को सौंपा गया । कार्यकर्तओं के मांग को मौखिक में प्रांत के पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दिया गया । जिनमें प्रांत उपाध्यछ प्रेमलाल दिनकर सचिव विजय भारद्वाज जिला रायपुर से चंद्रशेखर सिंह राजपूत जिला बिलासपुर से मिश्रा मुंगेली से पुस्पकांत शर्मा सरगुजा संभाग अध्यक्ष यादव बालोद से किशोर साहू बेमेतरा से किशोर वर्मा कांकेर कोंडागांव धमतरी बलिदाबाजार दुर्ग अंबिकापुर महासमुंद जांजगीर राजनांदगांव कवर्धा कबीरधाम रायगढ़ इत्यादि जिलों से आए सदस्यों का आभार जिला रायपुर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह राजपूत ने किया ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed