छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय मे एड्स जागरुकता दिवस पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया संदेश

0


छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय मे एड्स जागरुकता दिवस पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया संदेश

भुवन वर्मा बिलासपुर 5 दिसंबर 2021

भिलाई । विश्व एड्स सुरक्षा दिवस के अंतर्गत छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्विद्यालय मे जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमें HIV AIDS के बारे में अर्चित ओझा ने विस्तार से प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया| क्विज़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी, जिसमें शोधार्थियों और सहायक प्राध्यापकों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | कार्यक्रम का ध्यान सर्वाधिक रूप से नुक्कड़ नाटक ने खिंचा, विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के शोधार्थियों ने एड्स के कारण, निवारण और समाज मे फैली गलत भ्रांतियों से श्रोताओ को परिचित कराया |
ज्ञातव्य हो कि इस कार्यक्रम मे विशेष अतिथि के रूप में डॉ राजेश पाण्डे, सेवानिवृत्त वैज्ञानिक, CMAP Lakhnow, CSIR उपस्थित थे | उन्होंने श्रोताओ का हौसला बढ़ाने, विशेषकर युवाओं और शोधार्थियों को कड़ी मेहनत, और दृढ़ इच्छा शक्ति के प्रति प्रेरित किया | तत्पश्चात सड़क सुरक्षा अभियान मे आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं और क्विज़ प्रतियोगिता के विजेताओं को विशेष अतिथि और माननीय कुलपति के हाथों पुरूस्कार वितरित किया गया
इस अवसर पर माननीय कुलपति ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के मार्ग दर्शन पर चलते हुए हम अपनी सफलता हासिल कर सकते है साथ ही शोधार्थियों और प्राध्यापकों के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के सपनों को भी सामने रखा
अंत मे डॉ आशीष पटेल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर कार्यक्रम के संचालक सुश्री प्रियंका वर्मा और रेणु साहू एवम उनकी टीम के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और माननीय कुलपति महोदय का धन्यवाद किया |

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *