संवैधानिक संस्थाओं की रक्षा को लेकर संसद परिसर में जमकर बरसी कोरबा सांसद ज्योत्सना, छाया सहित सांसदगण

भुवन वर्मा, बिलासपुर 26 नवंबर 2019
दिल्ली । आज 26 नवम्बर मंगलवार को संविधान दिवस के मौके पर संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान संसद परिसर में संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार हो रहे हमले को ले कर संविधान की रक्षा के लिए संविधान बचाओ व सवैधानिक संस्थाओ पर हमले बंद करो का नारा बुलंद करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह सहित कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया के अलावा छत्तीसगढ़ के सांसद श्रीमती छाया वर्मा, दीपक बैज सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में संवैधानिक संस्थाओं पर हो रहे हमले को लेकर किए जा रहे हैं विरोध प्रदर्शन में अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोलते हुए देश के संवैधानिक संस्थाओ व संविधान बचाने को लेकर कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत ने भी अपना आवाज बुलंद किया।

About The Author
