पहले दिन 35 हजार जारी टोकन के माध्यम से 11लाख क्विंटल धान की खरीदी – किसानों को टोकन के लिए परेशान होने की जरूरत नही अध्यक्ष : धान खरीदी केंद्र बोदरी , भरारी व खम्हरिया के शुभारंभ पर बैजनाथ ,प्रमोद,अभय, अर्जुन व विजय रहे उपस्थित

0

पहले दिन 35 हजार जारी टोकन के माध्यम से 11लाख क्विंटल धान की खरीदी – किसानों को टोकन के लिए परेशान होने की जरूरत नही : धान खरीदी केंद्र बोदरी , भरारी व खम्हरिया के शुभारंभ पर बैजनाथ ,प्रमोद,अभय, अर्जुन व विजय रहे उपस्थित

भुवन वर्मा बिलासपुर 1 दिसंबर 2021

बिलासपुर । खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में आज 1 दिसंबर 2021 से छत्तीसगढ़ में 2459 धान उपार्जन केंद्र के जरिये 105 लाख मीट्रिक टन का धान खरीदी किया जाना अनुमानित है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार 01 दिसम्बर से धान की खरीदी आरंभ हो गया है। इसी कड़ी में सेवा सहकारी समिति बोदरी( चकरभाठा) एवं उपार्जन केन्द्र भरारी ( बेलतरा) जिला बिलासपुर का शुभारंभ करते हुए अपेक्स बैंक के अध्यक्ष एवं केबिनेट मंत्री दर्जा बैजनाथ चन्द्राकर ने कहा कि इस वर्ष 24 लाख से अधिक किसानो का पंजीयन हुआ। आज धान खरीदी का पहला दिन है। पहले दिन के लिए 35000 जारी टोकन के माध्यम से 11लाख क्विंटल धान खरीदी की जावेगी। किसानों को टोकन के लिए परेशान होने की जरूरत नही है। अब टोकन सिस्टम में बदलाव किया गया है। अब समिति में 15 दिनों तक का अग्रिम टोकन जारी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार प्रदेश के किसानों से धान खरीदी के लिए प्रतिबद्ध है और सभी किसानों से व्यवस्थित रूप से धान खरीदी की जाएगी जिसके लिए पूरी प्रशासनिक तैयारी कर लिया गया है।

धान खरीदी बोदरी व भरारी के शुभारंभ अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष प्रमोद नायक, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अर्जुन तिवारी,बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केशरवानी, बिल्हा छाया विधायक राजेन्द्र शुक्ला,राजेन्द्र साहू एवं सहकारी जनप्रतिनिधियों तथा किसानों की उपस्थिति रही।

वही धान खरीदी उप केन्द्र खम्हरिया / सीपत का भी आज भव्य शुभारंभ हुआ । जहाँ किसनो के धान खरीदी हेतु व्यापक व्यवस्था की गई हैं ।
बोदरी- भरारी – खम्हरिया नए उपकेंद्र के शुभारंभ अवसर पर बैजनाथ चंद्राकर, प्रमोद नायक, अर्जुन तिवारी ,विजय केसरवानी, रामचरण यादव, अभय नारायण राय, भुनेश्वर यादव ,डब्बू साहू अंकित गौरहा, झगर सूर्यवंशी, डॉ प्रदीप शुक्ला,लष्मी गहवाई सहित ग्राम वासी उपस्थित थे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *