संकल्प हॉस्पिटल में मोतियाबिंद का इलाज : डायरेक्टर व एडवांस फेको लेजर सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. संदीप तिवारी द्वारा
संकल्प हॉस्पिटल में मोतियाबिंद का इलाज : डायरेक्टर व एडवांस फेको लेजर सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. संदीप तिवारी द्वारा
भुवन वर्मा बिलासपुर 30 नवम्बर 2021
बिलासपुर। रामा मेग्नेटो मॉल श्रीकांत वर्मा मार्ग सोनी शोरूम के बाजू में स्थित संकल्प आई हॉस्पिटल में आंखों से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाता है।
यहां मोतियाबिंद मरीजों का इलाज अत्याधुनिक ‘मशीनों से किया जाता है। वहीं डायबिटीज मरीजों का विशेष परीक्षण 3 डी ओसीटी मशीन से किया जाता है। यहां मल्टीफोकल लैंस की सुविधा है। इसके अलावा मेडिकल इंश्योरेंस से कैशलेस इलाज की सुविधा भी उपलब्ध है। संस्थान के डायरेक्टर व एडवांस फेको लेजर सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि यदि आपकी आंखों में धुंधलापन है तो आपको मोतियाबिंद हो सकता है।
यहां आंखों से संबंधित सभी तरह का इलाज वाजिब दामों पर किया जाता है। उन्होंने बताया कि मोतियाबिंद का अत्याधुनिक फेको मशीन से लेंस लगाया जाता है। इस ऑपरेशन में आंखों में इंजेक्शन लगाने की आवश्यकता नहीं होती व बिना दर्द के ही आंखों के मोतियाबिंद को निकाल लिया जाता है व लेंस का प्रत्यारोपण कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रक्रिया में 10 मिनट का समय लगाता है और मरीज को भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ती। संकल्प आई हॉस्पिटल में मल्टीफ़ोकल ट्राइफ़ोकल्ज टोरिक जैसे प्रीमीयम के क्वालिटी के लेंस का सफलता पूर्वक प्रत्यारोपण किया जाता है।