भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान में अटल विश्वविद्यालय द्वारा पूर्वी क्षेत्र अंतर्विश्वविद्यालयीन हॉकी पुरूष प्रतियोगिता का उद्घाटन : मुख्य अतिथि उमेश पटेल उच्च शिक्षा मंत्री, अध्यक्षता कुलपति, आचार्य ए.डी.एन. वाजपेयी के आतिथ्य में

0

भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान में अटल विश्वविद्यालय द्वारा पूर्वी क्षेत्र अंतर्विश्वविद्यालयीन हॉकी पुरूष प्रतियोगिता का उद्घाटन : मुख्य अतिथि उमेश पटेल उच्च शिक्षा मंत्री, अध्यक्षता कुलपति, आचार्य ए.डी.एन. वाजपेयी के आतिथ्य में

भुवन वर्मा बिलासपुर 24 नवम्बर 2021

बिलासपुर । भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा पूर्वी क्षेत्र अंतर्विश्वविद्यालयीन हॉकी पुरूष प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री उमेश पटेल, केबिनेट मंत्री, उच्च शिक्षा, छ.ग. शासन, अध्यक्षता कुलपति, आचार्य ए.डी.एन. वाजपेयी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, संसदीय सचिव एवं विधायक तखतपुर, प्रमुख अतिथि श्री अटल श्रीवास्तव, अध्यक्ष द.ग. पर्यटन मंडल प्रमुख रूप से सम्मिलित हुये।
कार्यक्रम में ध्वजारोहण पश्चात समस्त अतिथियों का मंच पर आगमन हुआ तदोपरान्त राजकीय गीत का गायन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. सौमित्र तिवारी ने किया और उन्होंने छ.ग. की संस्कृति व अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के नेतृत्व में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर्विश्वविद्यालयीन हॉकी पुरूष प्रतियोगिता के आयोजन हेतु माननीय मुख्य अतिथि श्री उमेश पटेल जी, विशिष्ट अतिथि श्री रश्मि आशीष सिंह जी, प्रमुख अतिथि श्री अटल श्रीवास्तव जी का आभार व्यक्त करते हुयेे कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे कुलपति महोदय को स्वागत उद्बोधन हेतु आमंत्रित किया।
कुलपति महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि छ.ग. के विश्वविद्यालयों के इतिहास में प्रथम विश्वविद्यालय के रूप में अटल विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर्विश्वविद्यालयीन हॉकी पुरूष प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें राज्य एवं राज्य से बाहर की 14 टीमों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन से युवा जगत व खेल जगत से जुड़े युवाओं के लिये एक नया अवसर प्रदान करने का विश्वविद्यालय द्वारा प्रयास किया गया। उन्होने बताया कि लोक संस्कृति पीठ श्री लक्ष्मण मस्तुरिहा जी के नाम पर व एक शोध पीठ स्व. श्री नंदकुमार पटेल जी के नाम पर शुरू किये जाने का प्रकल्प प्रारंभ किये जाने की ओर विश्वविद्यालय अग्रसर हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि कोरोना काल में छ.ग. में सबसे पहले परीक्षा कराने एवं परीक्षा परिणाम घोषित कराने का श्रेय भी अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय को जाता है। उन्होने माननीय उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल जी के विषय में कहा कि ऐसे सहज राजनेता है जो व्यक्तिगत इच्छाओं से उपर राजधर्म व लोकहित को महत्ता देते हैं।
प्रमुख अतिथि श्री अटल श्रीवास्तव, अध्यक्ष छ.ग. पर्यटन मंडल ने बतलाया कि आज से दो वर्ष पूर्व श्री उमेश पटेल का आगमन बहतराई स्टेडियम में हुआ उस समय कई कार्य अधूरे थे आज बतलाते हुये प्रसन्नता हो रही है कि समस्त कार्य संपन्न हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश में युवाओं के प्रशिक्षण हेतु उन्होंने हॉकी, तिरंदाजी एवं एथेलेटिक्स के प्रशिक्षण की व्यवस्था को प्रारंभ कराकर युवाओं को खेल जगत की ओर प्रोत्साहित करने व खेल को बढ़ावा देने का कार्य किया है।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती रश्मि आशीष जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि पूर्व में स्व. बी.आर. यादव जी के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष हाकी गोल्ड कप का आयोजन प्रतिवर्ष पुलिस ग्राउंड खेल मैदान में उत्साह पूर्वक किया जाता था। इस बार अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने यह स्व. बी.आर. यादव जी के नाम पर बने इस स्टेडियम में इस कार्य का बिड़ा उठाया है। उन्होंने माननीय शिक्षा मंत्री को धन्यवाद करते हुये बतलाया कि बिलासपुर के खेल मैदान हेतु 100 करोड़ से अधिक की राशि का कार्य संपन्न कराया गया।
मुख्य अतिथि श्री उमेश पटेल, केबिनेट मंत्री, उच्च शिक्षा, छ.ग. शासन ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल हेतु बिलासपुर के लिये समस्त मांगों को स्वीकृति दे दी गयी है। पायलेट प्रशिक्षण के रूप में पांच खेलों का प्रशिक्षण छ.ग. में प्रारंभ किया गया जिसमें तीन खेलों का प्रशिक्षण बिलासपुर में दिया जा रहा है जो कि अत्यंत हर्ष का विषय है। इस प्रशिक्षण से उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि छ.ग. के युवा प्रशिक्षण के द्वारा पदक तालिका में छ.ग. का नाम उंचा करेंगे। छ.ग. खेल जगत में एक नया आयाम गढ़ेगा। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय को धन्यवाद देते हुये कहा कि जब से उन्होंने कार्यभार संभाला है विश्वविद्यालय उत्तरोत्तर उन्नति को प्राप्त हो रहा है।
उद्घाटन कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सुधीर शर्मा के द्वारा माननीय मुख्य अतिथि से निवेदन किया गया कि वे कार्यक्रम के औपचारिक उद्घाटन की घोषणा करें तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने उद्घाटन की घोषणा की।
तदोपरान्त कुलपति महोदय ने सभी अतिथियों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. एच.एस. होता, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने सभी का धन्यवाद् ज्ञापित किया।
आज के हॉकी के कुल पांच मैच संपन्न हुये जिनके परिणाम निम्नानुसार रहे:-
प्रथम मैंच – दुर्ग विश्वविद्यालय तथा रांची विश्वविद्यालय के मध्य संपन्न हुआ जिसमें रांची विश्वविद्यालय ने 02-08 से जीत हासिल की।
द्वितीय मैंच – अटल बिहारी वाजपेयी वि.वि. तथा बिहार वि.वि. के मध्य खेला गया जिसमें बिहार की टीम अनुपस्थित थी औपचारिक रूप से फोर फिटेड के अनुसार बिलासपुर वि.वि. को विजयी घोषित किया गया।
तृतीय मैच – वी.बी.यू. हजारीबाग तथा पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि. के मध्य संपन्न हुआ जिसमें वी.बी.यू. हजारीबाग 04-0 जीत हासिल की।
चतुर्थ मैच – एस.एन.के.पी.यू. रायगढ़ रांची वि.वि. के मध्य संपन्न हुआ जिसमें 01-13 से रांची वि.वि. ने जीत हासिल की।
पांचवा मैच – अटल बिहारी वाजपेयी वि.वि. तथा एस.जी.जी.यू. सरगुजा के मध्य संपन्न हुआ जिसमें 01-02 से सरगुजा वि.वि. ने जीत हासिल की।

25/11/21 को होने वाले मैचों में प्रथम मैच के रूप में के.आई. टी. भुनेश्वर व कोलकाता के मध्य प्रथम मैच दूसरे मैच के रूप में हजारीबाग विश्वविद्यालय और संबलपुर विश्वविद्यालय के मध्य व तीसरे मैच के रूप में रांची विश्वविद्यालय और पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मध्य चौथे मैच के रूप में सरगुजा विश्वविद्यालय बीएचयू वाराणसी के मध्य मैच संपन्न होगा

उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. मनोज सिन्हा, डॉ. प्रवीण पाण्डेय, डॉ. डी. कलाधर, एलेक्जेंडर कूजूर, डॉ. सुमोना भट्टाचार्य, डॉ. पूजा पाण्डेय, श्री गौरव साहू, श्री जीतेन्द्र कुमार, श्रीमती रश्मि गुप्ता, सुश्री श्रिया साहू, यशवंत कुमार पटेल, हामिद अब्दुल्ला, श्री हैरि जॉर्ज विभिन्न महाविद्यालयों के क्रीड़ा अधिकारी के रूप में डॉ बसंत अंचल मुकेश घोरे आलोक शर्मा ,शेख साहिब देवेंद्र सनाढ्य ,देवर्षि चौबे, आशीष बाजपेई अजय मिश्रा, डॉ. अजय सिंह डॉ. अजय यादव, व विश्व विद्यालय विभाग से डॉ. स्वाति रोज टोप्पो, प्रदीप सिंह, सत्यम तिवारी, सुश्री मोनिका पाठक, मिडिया के बंधुगण, शिक्षण विभाग के छात्र-छात्राएं एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *