छत्तीसगढ़ सहकारी कर्मचारी संघ के हड़ताल समापन की घोषणा: वन मंत्री ,सहकारिता मंत्री, अपेक्स अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक

0

छत्तीसगढ़ सहकारी कर्मचारी संघ के हड़ताल समापन की घोषणा: वन मंत्री ,सहकारिता मंत्री, अपेक्स अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक

भुवन वर्मा बिलासपुर 22 नवंबर 2015

रायपुर । आज 3.00 बजे प्रदेश के वन ,आवास एवं परिवहन मंत्री मो.अकबर के निवास पर सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के विशेष उपस्थिति में छत्तीसगढ़ कर्मचारी सहकारी संघ के पदाधिकारियों की अहम बैठक हुई।

जिसमें कर्मचारी संघ की मांग के परिपेक्ष्य में माननीय मंत्री मो.अकबर एवं सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा कैबिनेट की बैठक में पारित संकल्प के संबंध अवगत करते हुए जानकारी दिया गया कि वर्ष 2020-21 में कोरोना संक्रमण काल मे उपजी विकट परिस्थितियो के चलते धान खरीदी की छतिपूर्ति के रुप मे राशि लगभग 250 करोड़ का वहन राज्य शासन के द्वारा सहकारी समितियों को प्रदाय की जावेगी। यह छतीपूर्ति राशि केवल वर्ष 2020-21 की धान खरीदी की शार्टेज की छतिपूर्ती के तौर पर वन टाइम देय होगा। कर्मचारी संघ के मांग जो कि सेवा नियम से संबंधित है उसके लिए गठित कमेटी द्वारा पंजीयक सहकारी संस्थाएँ छत्तीसगढ़ को सेवा नियम में आंशिक संशोधन काने का प्रस्ताव व अनुशंसा यथाशीध्र दिया जाएगा। समिति के प्रबंधकीय व्यय के मांग के सम्बंध में राज्य शासन स्तर पर अनुरोध व पहल किये जायेंगे। कर्मचारी संघ को आज की बैठक में जानकारी दिया गया कि आगामी धान खरीदी वर्ष 2021-22 में 31मार्च 2022 तक धान का उठाव समितियो से नही होने पर अतिरिक्त सुरक्षा एवं भंडारण व्यय राशि शासन द्वारा समितियो की देय होगा। आज की कैबिनेट की बैठक में हुए निर्णय की जानकारी मो.अकबर एवं डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा सहकारी समिति कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को दिया गया एवं हड़ताल समापन करने के लिए कहा गया। बैठक में उपस्थित अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा एवं विशेष सचिव सहकारिता एवं पंजीयक हिमशिखर गुप्ता की पहल पर कर्मचारी संघ के उपस्थित पदाधिकारियो द्वारा आज लिखित में हड़ताल समापन की सहमति तथा घोषणा किया गया। बैठक में कर्मचारी संध के प्रांताध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष अरुण बेहरा, महासचिव नरेन्द्र साहू, कोषाध्यक्ष गोविंद मिश्रा एवं संयुक्त सचिव श्री ईश्वर श्रीवास तथा अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे। कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , मंत्रीमंडल के सदस्यों एवं अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर,जिला सहकारी बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा,जिला सहकारी बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष प्रमोद नायक तथा जिला सहकारी बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष नवाज खान , विशेष सचिव सहकारिता व पंजीयक सहकारी संस्थाए, छत्तीसगढ़ हिमशिखर गुप्ता, अपेक्स बैंक प्रबंध संचालक के.एन. कांडे, संयुक्त पंजीयक डी.पी. टावरी व जिला सहकारी बैंक रायपुर के सी.ई.ओ. एस. के.जोशी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *