अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में पूर्वी क्षेत्र अन्र्तविश्व्विद्यालयीन पुरूष हाकी प्रतियोगिता आयोजन तैयारी पर समीक्षा बैठक सम्पन्न
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में पूर्वी क्षेत्र अन्र्तविश्व्विद्यालयीन पुरूष हाकी प्रतियोगिता आयोजन तैयारी पर समीक्षा बैठक सम्पन्न
भुवन वर्मा बिलासपुर 22 नवम्बर 2021
दिन-सोमवार, दिनांक 22 नवम्बर 2021, दोपहर 12ः00 बजे से पूर्वी क्षेत्र अन्र्त विश्वविद्यालयीन पुरूष हाकी प्रतियोगिता आयोजन के संबंध में मेजबान अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति आचार्य डाॅ. अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी की अक्ष्यक्षता में विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में प्रतियोगिता आयोजन पर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई ।
इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ. सुधीर शर्मा ने बैठक का औपचारिक उदद्याटन किया। सौमित्र तिवारी, खेल ने अभी तक पूरी तैयारी का रूपरेखा एवं आगामी आयोजन की तैयारियों के संबंध में जानकारी सदन को प्रदान की l पूर्वी क्षेत्र अन्र्त विश्वविद्यालयीन पुरूष हाकी प्रतियोगिता बिलासपुर शहर के स्व. बी. आर. यादव हाकी स्टेडियम, बहतराई में आयोजन स्थल चिन्हांकित किया गया है। इस प्रतिस्पर्धा में 06 राज्यों से लगभग 13 टीम हिस्सा लेगी। प्रतिस्पर्धा के उद्घाटन सत्र में माननीय मंत्री, उ.शि.म. उमेश पटेल जी की उपस्थिति आपेक्षित है। आयोजन के संचालन, व्यवस्था तथा प्रबंधन हेतु विभिन्न समितियों का निर्माण किया गया, टीम प्रबंधक, प्रशिक्षको एवं खिलाड़ियों की आवास व्यवस्था बहतराई स्टेडियम में की गई है, जिनका सहयोग करने विश्वविद्यालय कें कर्मचारियों की दो पालीयों में उपस्थित रहने के निर्देश के साथ आयोजन पर सभी सदस्यों से वर्तमान स्थिति पर जानाकरी प्राप्त कर विस्तृत चर्चा और समीक्षा की। माननीय कुलपति जी ने अपने वक्तव्य में सभी खेल अधिकारी, शिक्षकगण एवं कर्मचारी जो इस आयोजन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े है उनको अग्रीम शुभकामना दी और निवेदन किया की किसी प्रकार की विघन या विरोध की स्थिति उत्पन्न न हो, सहज रूप से पूरी सहभागिता सभी को अपनी जिम्मेदारी समझे तथा निर्देश दिया की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित हो और अपने काम के लिए हर अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी और सदस्य तत्पर रहे तो यह आयोजन सफल होगा। बैठक में डाॅ. एच.एस.होता (अधिष्ठाता छात्र कल्याण), डाॅ. प्रवीण पाण्डेय (परीक्षा नियंत्रक), एलेक्जेण्डर कुजूर (वित्ताधिकारी), डाॅ.एम.एल. चन्द्राकर (पूर्व संचालक शारीरिक शिक्षा), सौमित्र तिवारी ( संचालक शारीरिक शिक्षा), डाॅं. सुमोना भट्टाचार्य, ईजी. यशवंत पटेल, डाॅ. पूजा पाण्डेय, जितेन्द्र गुप्ता, गौरव साहू, सुश्री श्रेया साहू, हामिद अब्दुल्ला, प्रदीप सिंह (आयोजन में – जनसम्पर्क प्रकोष्ठ हेतु) क्रीधाधिकारी- अजय यादव, जगदीश यादव, देवर्षी चैबे, आशीष बाजपेयी, श्री चन्द्र प्रताप सिंह, विकास शर्मा, मनीष सक्सेना, अविनाश ठाकुर, कु. मेद्या शर्मा एवं संतोष तिवारी उपस्थित रहें।
कृपया उपरोक्तानुसार घटनाक्रम का विवरण छात्रो एवं जनसामान्य के लाभ में प्रकाशित करने की अपेक्षा के साथ।